ETV Bharat / bharat

कोरोना से निजात पाने ग्रामीणों ने हवन, मुर्गों की बलि के साथ चावल-दही बिखेरा - मुर्गों की बलि

कोरोना से निजात पाने के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा अंधविश्वास के चलते पूजा-पाठ करने के अलावा मुर्गों की बलि दिए जाने सहित अन्य कई कार्य किए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कोरोना से निजात पाने
कोरोना से निजात पाने
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:39 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना से निजात पाने के लिए लोगों द्वारा नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसीक्रम में कुछ ग्रामीणों द्वारा अंधविश्वास के चलते पूजा-पाठ करने के अलावा मुर्गों की बलि दिए जाने सहित अन्य कई कार्य किए जा रहे हैं. इसी तरह देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना को हराने के लिए कोरोना देवी की पूजा की जा चुकी है.

देखें वीडियो

सैकड़ों किलो चावल व दही को गांव में बिखेरा

बेल्लारी जिले के दम्मूर कग्गल के ग्रामीणों ने अपने गांव में कोरोना से निजात पाने के लिए सैकड़ों किलो दही-चावल को ट्रैक्टर में भरकर गांव में बिखेर दिया गया. इसके लिए प्रत्येक घर से 5 किलो दही-चावल इकट्ठा किया गया था. ऐसी ही घटना हाल ही में कोलागुल्लु गांव में हुई थी.

मुर्गे की बलि देकर विशेष पूजा

कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा देवी मरम्मा को मुर्गे की बलि देकर विशेष पूजा की गई. इस दौरान लोगों ने चामराजनगर के गंगामातास्तारा की सड़क पर मुर्गे की बलि देने के साथ ही देवी मरम्मा से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की.

कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष पूजा व हवन

कोरोना से मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने वातावरण की सफाई के लिए विशेष पूजा करने के साथ हवन किया. इसीक्रम में भाजपा विधायक अभय पाटिल ने बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूजा पाठ व हवन का संचालन किया. खास बात यह थी कि इस दौरान अग्निकुंड रखकर बेरीनी (गोबर), कपूर, घी, नीम के पत्ते, चावल, धूप और लौंग को जलाया गया. इस तरह का करीब 50 स्थानों पर लोगों ने अपने-अपने घरों के हवन किया. सभी जगह एक साथ हवन करने से सड़क पर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था.

पढ़ें - जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार

बेंगलुरु : कोरोना से निजात पाने के लिए लोगों द्वारा नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसीक्रम में कुछ ग्रामीणों द्वारा अंधविश्वास के चलते पूजा-पाठ करने के अलावा मुर्गों की बलि दिए जाने सहित अन्य कई कार्य किए जा रहे हैं. इसी तरह देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना को हराने के लिए कोरोना देवी की पूजा की जा चुकी है.

देखें वीडियो

सैकड़ों किलो चावल व दही को गांव में बिखेरा

बेल्लारी जिले के दम्मूर कग्गल के ग्रामीणों ने अपने गांव में कोरोना से निजात पाने के लिए सैकड़ों किलो दही-चावल को ट्रैक्टर में भरकर गांव में बिखेर दिया गया. इसके लिए प्रत्येक घर से 5 किलो दही-चावल इकट्ठा किया गया था. ऐसी ही घटना हाल ही में कोलागुल्लु गांव में हुई थी.

मुर्गे की बलि देकर विशेष पूजा

कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा देवी मरम्मा को मुर्गे की बलि देकर विशेष पूजा की गई. इस दौरान लोगों ने चामराजनगर के गंगामातास्तारा की सड़क पर मुर्गे की बलि देने के साथ ही देवी मरम्मा से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की.

कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष पूजा व हवन

कोरोना से मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने वातावरण की सफाई के लिए विशेष पूजा करने के साथ हवन किया. इसीक्रम में भाजपा विधायक अभय पाटिल ने बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूजा पाठ व हवन का संचालन किया. खास बात यह थी कि इस दौरान अग्निकुंड रखकर बेरीनी (गोबर), कपूर, घी, नीम के पत्ते, चावल, धूप और लौंग को जलाया गया. इस तरह का करीब 50 स्थानों पर लोगों ने अपने-अपने घरों के हवन किया. सभी जगह एक साथ हवन करने से सड़क पर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था.

पढ़ें - जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.