ETV Bharat / bharat

कूचबिहार में तृणमूल नेता के पुश्तैनी घर में घुस कर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय के पैतृक घर में कथित तौर पर जबरन घुस कर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं.

अज्ञात लोगों ने चलाई गोली
अज्ञात लोगों ने चलाई गोली
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 10:40 PM IST

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय के पैतृक घर में कथित तौर पर जबरन घुस कर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

संयोग से रॉय इस घर में नहीं रहते और कूचबिहार टाउन में रहते हैं. अधिकारी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, 'कूचबिहार के जिरनपुर ब्लॉक एक में स्थित घर में रॉय के माता पिता, बड़े भाई, भाभी मौजूद थे जब तीन-चार बदमाश कार में आए, परिसर के सामने के गेट से आंगन में घुसे और कुछ गोलियां चलायीं. गेट अकसर खुला रहता है.'

ये भी पढ़ें - लोगों को ठगने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, ऐसे बनाता था शिकार

गोलियां चलाने वाले कार में बैठकर भाग गए और घटनास्थल पर खोखे बरामद किए गए. तृणमूल नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि घटना में कौन लोग शामिल थे या वे किस मकसद से आए थे. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई अध्यक्ष मालती रवा रॉय ने इस घटना को सत्ताधारी दल के बीच अंदरूनी लड़ाई करार दिया है.

भाजपा नेता ने कहा, 'इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में किस प्रकार कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. तृणमूल कार्यकर्ता रॉय जैसे वृद्ध लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.' पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारी ने कहा, 'हम कार का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमें कुछ सुराग मिले हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय के पैतृक घर में कथित तौर पर जबरन घुस कर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

संयोग से रॉय इस घर में नहीं रहते और कूचबिहार टाउन में रहते हैं. अधिकारी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, 'कूचबिहार के जिरनपुर ब्लॉक एक में स्थित घर में रॉय के माता पिता, बड़े भाई, भाभी मौजूद थे जब तीन-चार बदमाश कार में आए, परिसर के सामने के गेट से आंगन में घुसे और कुछ गोलियां चलायीं. गेट अकसर खुला रहता है.'

ये भी पढ़ें - लोगों को ठगने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, ऐसे बनाता था शिकार

गोलियां चलाने वाले कार में बैठकर भाग गए और घटनास्थल पर खोखे बरामद किए गए. तृणमूल नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि घटना में कौन लोग शामिल थे या वे किस मकसद से आए थे. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई अध्यक्ष मालती रवा रॉय ने इस घटना को सत्ताधारी दल के बीच अंदरूनी लड़ाई करार दिया है.

भाजपा नेता ने कहा, 'इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में किस प्रकार कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. तृणमूल कार्यकर्ता रॉय जैसे वृद्ध लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.' पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारी ने कहा, 'हम कार का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमें कुछ सुराग मिले हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.