ETV Bharat / bharat

कमल हासन बोले, बदलाव चाह रही है तमिलनाडु की जनता - अन्नाद्रमुक द्रमुक पर निशाना

अभिनेता से नेता बने कमल हासन तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान के दौरान अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक पर लगातार हमले कर रहे हैं. हासन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता उन लोगों से निजात पाने के लिए बदलाव चाहती है जो अब तक भ्रष्टाचार में 'लिप्त' रहे हैं.

kamal-haasan
कमल हासन
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:47 PM IST

सलेम (तमिलनाडु) : मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु की जनता उन लोगों से निजात पाने के लिए बदलाव चाहती है, जो अब तक भ्रष्टाचार में 'लिप्त' रहे हैं.

हासन ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को मिल रहा लोगों का प्यार इस बात का प्रमाण है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की वजह से एमएनएम के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, ऐसे में मतदाताओं को अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलने वाले ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर एमएनएम को वोट देकर ऐसे हालात को बदलना चाहिए.

'नलई नमधेय' का नारा लगाया
हासन ने अपने प्रचार के दौरान कई स्थानों पर 'नलई नमधेय' का नारा लगाया, जिसका अर्थ होता है 'कल हमारा है'. यह एमजीआर (अन्नाद्रमुक के संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन) की एक फिल्म का नाम है.

हासन ने पूरे प्रचार अभियान में एमजीआर की विरासत की बात की है और कथित भ्रष्टाचार को लेकर अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक दोनों पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि गरीबी का 'बहुत सावधानी से बचाव' किया गया है.

पढ़ें- अलागिरी का भाई स्टालिन पर हमला, कहा- कभी CM नहीं बन पाएंगे DMK चीफ

सलेम (तमिलनाडु) : मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु की जनता उन लोगों से निजात पाने के लिए बदलाव चाहती है, जो अब तक भ्रष्टाचार में 'लिप्त' रहे हैं.

हासन ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को मिल रहा लोगों का प्यार इस बात का प्रमाण है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की वजह से एमएनएम के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, ऐसे में मतदाताओं को अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलने वाले ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर एमएनएम को वोट देकर ऐसे हालात को बदलना चाहिए.

'नलई नमधेय' का नारा लगाया
हासन ने अपने प्रचार के दौरान कई स्थानों पर 'नलई नमधेय' का नारा लगाया, जिसका अर्थ होता है 'कल हमारा है'. यह एमजीआर (अन्नाद्रमुक के संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन) की एक फिल्म का नाम है.

हासन ने पूरे प्रचार अभियान में एमजीआर की विरासत की बात की है और कथित भ्रष्टाचार को लेकर अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक दोनों पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि गरीबी का 'बहुत सावधानी से बचाव' किया गया है.

पढ़ें- अलागिरी का भाई स्टालिन पर हमला, कहा- कभी CM नहीं बन पाएंगे DMK चीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.