ETV Bharat / bharat

काशी में दिखी एकता की मिसाल, शिव भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा - baba vishwanath

यूपी के वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा की और ओम नमः शिवाय नारे का जयघोष भी किया.

एकता की मिसाल
एकता की मिसाल
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:13 PM IST

लखनऊ : आज महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और हर कोई बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. इन सबके बीच एक अलग और चौका देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली है. जहां बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. इस दौरान पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि देश में हर धर्म के लिए हर त्यौहार समान महत्व रखता है.

बरसाए गुलाब के फूल
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोदौलिया से लेकर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक कतार बंद होकर खड़े लोगों पर फूलों की बारिश करते हुए ओम नमः शिवाय नारे लगाया. बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम महिला और पुरुषों ने शिव भक्तों पर फूलों की बारिश करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि देश में ईद, दिवाली, होली और महाशिवरात्रि जैसे महापर्व साथ मिलकर मनाए जाते हैं.

एकता की मिसाल

सब धर्म एक समान
फूल बरसाने वाले स्थानीय मोहम्मद आसिफ ने बताया कि हर कोई भारतीय होने के नाते हर धर्म हर जाति की इज्जत करता है. उसे सम्मान देता है. यही वजह है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर काशी से अनोखी तस्वीर सामने आई है. तस्वीरें लोगों को यह बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट है और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं.

इसे भी पढे़ं- शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, लगाया अव्यवस्था का आरोप

लखनऊ : आज महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और हर कोई बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. इन सबके बीच एक अलग और चौका देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली है. जहां बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. इस दौरान पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि देश में हर धर्म के लिए हर त्यौहार समान महत्व रखता है.

बरसाए गुलाब के फूल
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोदौलिया से लेकर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक कतार बंद होकर खड़े लोगों पर फूलों की बारिश करते हुए ओम नमः शिवाय नारे लगाया. बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम महिला और पुरुषों ने शिव भक्तों पर फूलों की बारिश करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि देश में ईद, दिवाली, होली और महाशिवरात्रि जैसे महापर्व साथ मिलकर मनाए जाते हैं.

एकता की मिसाल

सब धर्म एक समान
फूल बरसाने वाले स्थानीय मोहम्मद आसिफ ने बताया कि हर कोई भारतीय होने के नाते हर धर्म हर जाति की इज्जत करता है. उसे सम्मान देता है. यही वजह है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर काशी से अनोखी तस्वीर सामने आई है. तस्वीरें लोगों को यह बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट है और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं.

इसे भी पढे़ं- शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, लगाया अव्यवस्था का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.