मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कई इलाकों में बंदरों के आतंक से लोगों में खौफ है. आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं, यहां के लोगों ने बंदरों को भगाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. अब वन विभाग की टीम ने बंदरों को भगाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. जिसके तहत शहर में चिन्हित अलग-अलग स्थानों पर लंगूर के कट आउट्स लगाए जाएंगे.
हालांकि, बंदरों का आतंक केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इनका आतंक बदस्तूर जारी है. किसानों की बागवानी से लेकर फसल तक को ये बंदर नुकसान पहुंचाते हैं. इधर, आए दिन लोगों के सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए अब वन विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्रों में लंगूर के कट आउट्स लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इलाके व स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है.
वहीं, इससे पहले वन विभाग की टीम की ओर से बीते साल दिसंबर माह में भी इस तरह के कट आउट्स लगाए गए थे. जबकि लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर भी यह प्रयोग किया जा चुका है. विभाग को बंदरों को भगाने में इन कट आउट्स से काफी हद तक कामयाबी भी मिली थी.
ये भी पढ़ें - तीन महीने तक समुद्री लहरों के बीच फंसा रहा बंदर, रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया
लंगूर से डरते हैं बंदर: जिन स्थानों पर बंदरों का आतंक अधिक होता है, वहां अक्सर लंगूरों के कट आउट्स के अलावा तेंदुआ के कट आउट्स भी लगाए जाते हैं, क्योंकि बंदर इन दोनों से ही डरते हैं. वहीं, डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो निश्चित ही खुराफाती बंदरों से लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही आगे व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर बंदरों के हमलों और आतंकों से शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुरक्षित किया जा सकेगा.