श्रीनगर : एक सर्वे के मुताबिक श्रीनगर में 89.77 फीसदी और पुलवामा जिले में 78.24 फीसदी लोगों में एंटी-कोविड एंटीबॉडी (anti-covid antibodies) पाए गए हैं. श्रीनगर में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग (Department of Community Medicine) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के सहयोग से एंटी-कोरोना एंटीबॉडी पर एक नया सर्वेक्षण किया है. इसमें पाया गया कि 84.3% लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज थीं.
अध्ययन जीएमसी श्रीनगर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शेर ए कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (Sher E Kashmir Institute of Medical Sciences) बामना, स्वास्थ्य सेवा कश्मीर और जीएमसी अनंतनाग और बारामूला के सहयोग से किया गया था.
सर्वें में सात साल से अधिक उम्र के लोगों पर किए गए इस सर्वेक्षण में परीक्षण के लिए घाटी के प्रत्येक जिले से 400 नमूने एकत्र किए गए. इस दौरान कुल 3586 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 3025 नमूनों में एंटी-कोरोना एंटीबॉडी पाए गए.
इस तरह घाटी के 10 जिलों की कुल आबादी के 84.3% में एंटीबॉडीज हैं. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 89.77 फीसदी एंटी-कॉड एंटीबॉडीज श्रीनगर और सबसे कम 78.24 फीसदी पुलवामा जिले में पाए गए.
पढ़ें - DU दिल्ली सरकार के बीच फिर शुरू विवाद, नहीं हो पा रहा गवर्निंग बॉडी का गठन
इसी तरह अनंतनाग में 87.23 फीसदी, शोपियां में 86.89 फीसदी, बारामूला में 84.91 फीसदी, बांदीपोरा में 84.42 फीसदी, बडगाम में 83.68 फीसदी, कुलगाम में 82.95 फीसदी, गांदरबल में 82.8 फीसदी और कुपवाड़ा में 81.5 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी हैं.