मकराना (नागौर) : राजस्थान के नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के कालवा ग्राम पंचायत में 53 मृत मोर मिले हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने मकराना पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. चिकित्सकों की टीम ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद उनके शव को दफना दिया गया. वहीं घायल मोरों का उपचार किया जा रहा है.
सहायक वन संरक्षक आनंद कुमार ने बताया कि ग्राम कालवा में 53 मोर मृत मिले हैं जबकि 26 मोर घायल अवस्था में भी मिले हैं. इसके साथ ही 15 अन्य पक्षी मृत मिले हैं. मृत मोरों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों की मृत्यु के कारणों का पता लग पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सहायक वन संरक्षक ने बताया कि मृत मोरों के पोस्टमार्टम व उपचार के लिए डॉ. बीएस पांडेय व डॉ. सुनील किरडोलिया के नेतृत्व में बोर्ड का गठन किया गया है. इन्होंने ही मोरों का पोस्टमार्टम व उपचार किया है. शुक्रवार सुबह मोरों के मृत मिलने की सूचना ग्रामीणों ने सरपंच दिलीप सिंह को दी थी, जिसके बाद सरपंच ने ग्रामीणों की सहायता से घायल व मृतक मोरों को एकत्रित कर प्रशासन को अवगत करवाया था. वहीं, विधायक रूपाराम मुरावतिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : भरतपुर में एवियन इनफ्लुएंजा से कौओं की मौत, प्रशासन अलर्ट
घटना की सूचना मिलने पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना संजय गुप्ता, उपखंड अधिकारी सैयद शिराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया, थाना अधिकारी रोशनलाल, सहायक वन संरक्षक आनंद कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुन राम मौके पर पहुंचे.