ETV Bharat / bharat

VTR में मोर ने डांस कर बारिश का यूं किया स्वागत, देखें खूबसूरत VIDEO - मॉनसून की पहली बारिश

बिहार में मॉनसून ने दस्तक दी तो आम व खास सभी के चेहरे खिल उठे. शायद तपती गर्मी के बाद इस बारिश का इंतजार इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी कर रहे थे, क्योंकि मॉनसून की पहली बारिश का मोर ने जिस स्वैग के साथ स्वागत किया उसे देख आप भी झूम उठेंगे। देखें यह वीडियो..

मोर ने डांस कर बारिश का यूं किया स्वागत
मोर ने डांस कर बारिश का यूं किया स्वागत
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:52 AM IST

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में नाचते मोर

बगहाः कहते हैं कि 'जंगल में मोर नाचा किसने देखा' इस कहावत से ही जाहिर है कि मोर का नृत्य देख पाना कितना दुर्लभ है. अक्सर बारिश के मौसम में मोर का भी मन-मयूर नाच उठता है. ऐसे पल कभी कभी ही आते हैं, जब मोर का डांस कैमरे में कैद हो जाए. बिहार के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत चमैनिया मोड़ के पास चंपापुर रोड का एक सुंदर वीडियो सामने आया है, जहां मोर ने स्वैग से बारिश का वेलकम किया है.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, दीदार की हसरत लिए लोग पहुंच रहे VTR

वर्षा ऋतु में खूब नाचते हैं मोरः बता दें की वर्षा ऋतु में मोर काली घटा छाने पर पंख फैला कर मस्ती में नाचते हैं. इस दौरान जब वह पूरी मस्ती में नाचता है तो उसके कुछ पंख टूट जाते हैं, वैसे भी वर्ष में एक बार अगस्त के महीने में मोर के सभी पंख झड़ जाते हैं. ग्रीष्म-काल के आने से पहले ये पंख फिर से निकल आते हैं. दरअसल वह ऐसा मोरनियों को रिझाने के लिए करते हैं.

डांस कर मोरनी का दिल चुराते हैं मोरः हालांकि मोरनी खूब नखरे करती है, मगर ऐसे रिझानेवाले प्रदर्शन को देखकर वह मोर पर लट्टू हो जाती है. मोर के लंबे-चैड़े चमचमाती आंखों वाले पंख मोर पर इस तरह छा जाते हैं कि यह नजारा मोरनी का दिल चुरा ही लेता है और फिर वह अपने लिए उस मोर को चुन लेती है जिसका प्रदर्शन उसे सबसे मनभावना लगता है. मगर मोर का प्रदर्शन सिर्फ पंख फैलाकर ही खत्म नहीं होता.

मोरों का झूंड
VTR में मोरों का झूंड

मोरनी को रिझाने की करते हैं कोशिशः मोर अपने लंबे-चैड़े पंख फैलाने के बाद उसे आगे की ओर झुका लेता है. इसके बाद बड़ी अदाओं से मटक-मटककर नाचने लगता है. वह जोर-जोर से चीत्कार भी भरने लगता है, इस तरह वह मोरनी को एहसास दिला देता है कि उसे रिझाने की कोशिश कर रहा है. जो मोर सबसे शानदार प्रदर्शन करता है, वही आखिरकार मोरनी का दिल जीत लेता है. साल भर में हर मोर के पास कम-से-कम 5 मोरनियों का समूह होता है और वह तकरीबन 25 चूजों का पिता बनता है.

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में मोर
वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में मोर

25 से 30 वर्ष तक होती है मोर की आयुः एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोर की उम्र 25 से 30 वर्ष तक होती है. नर मोर की लंबाई लगभग 215 सेंटीमीटर और मादा मोर की लंबाई लगभग 50 सेंटीमीटर ही होती है. नर और मादा मोर की पहचान करना बहुत आसान है. नर के सिर पर बड़ी कलगी और मादा के सिर पर छोटी कलगी होती है. नर मोर की छोटी-सी पूंछ पर लंबे व सजावटी पंखों का एक गुच्छा होता है. मादा पक्षी के ये सजावटी पंख नहीं होते.

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में नाचते मोर

बगहाः कहते हैं कि 'जंगल में मोर नाचा किसने देखा' इस कहावत से ही जाहिर है कि मोर का नृत्य देख पाना कितना दुर्लभ है. अक्सर बारिश के मौसम में मोर का भी मन-मयूर नाच उठता है. ऐसे पल कभी कभी ही आते हैं, जब मोर का डांस कैमरे में कैद हो जाए. बिहार के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत चमैनिया मोड़ के पास चंपापुर रोड का एक सुंदर वीडियो सामने आया है, जहां मोर ने स्वैग से बारिश का वेलकम किया है.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, दीदार की हसरत लिए लोग पहुंच रहे VTR

वर्षा ऋतु में खूब नाचते हैं मोरः बता दें की वर्षा ऋतु में मोर काली घटा छाने पर पंख फैला कर मस्ती में नाचते हैं. इस दौरान जब वह पूरी मस्ती में नाचता है तो उसके कुछ पंख टूट जाते हैं, वैसे भी वर्ष में एक बार अगस्त के महीने में मोर के सभी पंख झड़ जाते हैं. ग्रीष्म-काल के आने से पहले ये पंख फिर से निकल आते हैं. दरअसल वह ऐसा मोरनियों को रिझाने के लिए करते हैं.

डांस कर मोरनी का दिल चुराते हैं मोरः हालांकि मोरनी खूब नखरे करती है, मगर ऐसे रिझानेवाले प्रदर्शन को देखकर वह मोर पर लट्टू हो जाती है. मोर के लंबे-चैड़े चमचमाती आंखों वाले पंख मोर पर इस तरह छा जाते हैं कि यह नजारा मोरनी का दिल चुरा ही लेता है और फिर वह अपने लिए उस मोर को चुन लेती है जिसका प्रदर्शन उसे सबसे मनभावना लगता है. मगर मोर का प्रदर्शन सिर्फ पंख फैलाकर ही खत्म नहीं होता.

मोरों का झूंड
VTR में मोरों का झूंड

मोरनी को रिझाने की करते हैं कोशिशः मोर अपने लंबे-चैड़े पंख फैलाने के बाद उसे आगे की ओर झुका लेता है. इसके बाद बड़ी अदाओं से मटक-मटककर नाचने लगता है. वह जोर-जोर से चीत्कार भी भरने लगता है, इस तरह वह मोरनी को एहसास दिला देता है कि उसे रिझाने की कोशिश कर रहा है. जो मोर सबसे शानदार प्रदर्शन करता है, वही आखिरकार मोरनी का दिल जीत लेता है. साल भर में हर मोर के पास कम-से-कम 5 मोरनियों का समूह होता है और वह तकरीबन 25 चूजों का पिता बनता है.

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में मोर
वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में मोर

25 से 30 वर्ष तक होती है मोर की आयुः एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोर की उम्र 25 से 30 वर्ष तक होती है. नर मोर की लंबाई लगभग 215 सेंटीमीटर और मादा मोर की लंबाई लगभग 50 सेंटीमीटर ही होती है. नर और मादा मोर की पहचान करना बहुत आसान है. नर के सिर पर बड़ी कलगी और मादा के सिर पर छोटी कलगी होती है. नर मोर की छोटी-सी पूंछ पर लंबे व सजावटी पंखों का एक गुच्छा होता है. मादा पक्षी के ये सजावटी पंख नहीं होते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.