जम्मू: कहते हैं राजनीति का कोई धर्म नहीं होता. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में स्थित नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की और महादेव पर जल चढ़ाया है. महबूबा मुफ्ती के इस कदम से उनके विरोधी दलों में हलचल मच गई है. खासकर बीजेपी को चौंका दिया है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पर्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच जब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पुंछ जिले के दौरे पर थीं, तब वो नवग्रह मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की. दो दिन के पुंछ दौरे पर पहुंची महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सबको अचंभे में डाल दिया है. इस दौरान मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.
महबूबा मुफ्ती के मंदिर में पूजा-अर्चना से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी खेमे को मुफ्ती का यह पैंतरा रास नहीं आया है. बीजेपी का कहना है कि मुफ्ती की पुंछ यात्रा केवल एक सियासी ड्रामा है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा. बीजेपी का कहना है कि पीडीपी का यह दांव अगर कारगर होता तो शायद जम्मू और कश्मीर आज सम्पन्न होता.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक्सपायरी डेट के मिले अग्निशमन यंत्र, लगाई थी फर्जी स्लिप
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक की थी. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर के राजनीकि गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इस बैठक में शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के बीच पहुंचने और जमीन पर काम करने के लिए निर्देशित किया है.