हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख रमीज राजा के सामने चुनौतियों से निपटना आसान नहीं होगा. पाक टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए कोचिंग से लेकर अन्य नियुक्तियों में उनके पास कई काम होंगे. इस बीच भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने इस वक्त इसे असंभव माना.
उन्होंने कहा, इस समय मेरा मुख्य ध्यान घरेलू और लोकल क्रिकेट पर है. रमीज ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर किसी तरह की जल्दीबाजी में नहीं होने का बयान दिया. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इन बातों का जिक्र किया.
-
Watch PCB Chairman Ramiz Raja's press conference ⤵️
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
YT : https://t.co/W9jC5WzFBX pic.twitter.com/yZmmxL49ra
">Watch PCB Chairman Ramiz Raja's press conference ⤵️
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 13, 2021
YT : https://t.co/W9jC5WzFBX pic.twitter.com/yZmmxL49raWatch PCB Chairman Ramiz Raja's press conference ⤵️
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 13, 2021
YT : https://t.co/W9jC5WzFBX pic.twitter.com/yZmmxL49ra
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर राजा ने कहा, मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला और उनको इस बार पासा पलटने के बारे में कहते हुए 100 फीसदी देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: जोए रूट बने ICC Player ऑफ द मंथ
उन्होंने कहा, हमें समस्याओं का सामना करने और मैच हारने के लिए भी तैयार रहना चाहिए, लेकिन मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें टीम में अपनी जगह सुरक्षित होने की चिंता नहीं करनी चाहिए और निडर क्रिकेट खेलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हेडन और फिलेंडर टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के कोच बनाए गए
उल्लेखनीय है, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम का एलान होते ही मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद छोड़ दिए थे. उनके अलावा बाबर आजम भी टीम के चयन से खुश नहीं आए और रमीज राजा से बात की.
हालांकि, राजा ने टीम को लेकर कुछ नहीं कहा. लेकिन खिलाड़ियों को गेम पर फोकस करने की नसीहत जरूर दी.