ETV Bharat / bharat

कॉन्स फिल्म समारोह : पायल कपाड़िया को मिला सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार - कॉन्स फिल्म समारोह में पायल कपाड़िया

निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार मिला है. कॉन्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे.

कॉन्स फिल्म समारोह में पायल कपाड़िया
कॉन्स फिल्म समारोह में पायल कपाड़िया
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:26 AM IST

नई दिल्ली : निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of knowing Nothing) को शनिवार को 74वें कॉन्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (documentary) के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया. 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को 'डायरेक्टर्स फोर्टनाइट' के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

नई दिल्ली : निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of knowing Nothing) को शनिवार को 74वें कॉन्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (documentary) के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया. 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को 'डायरेक्टर्स फोर्टनाइट' के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

पढ़ें- कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेला हदीद की एंट्री ने बटोरी लाइमलाइट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.