गुरुग्राम: देश में कोरोना विस्फोट के साथ ही कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका दी हैं. वहीं अब गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की खबर सामने आई है. तो वहीं रेवाड़ी में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
जानकारी अनुसार गुरुग्राम के कथूरिया अस्पताल में आज सुबह 11 बजे ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई थी. जिला प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई. वहीं ऑक्सीजन की कमी से अब अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी सिर्फ कागजी योजनाएं बनाकर और बैठक करके हालात संभाल रहे, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है.
वहीं रेवाड़ी में अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि उनकी ओर से बार-बार अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन अधिकारी सीएमओ साहब की परमिशन का इंतजार करते रहे और इतने में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से तड़प-तड़प कर चार मरीजों की मौत हो गई.
'CMO की परमिशन का इंतजार करते रहे अधिकारी'
वहीं ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब भी अस्पताल नें 114 मरीजों की जान दाव पर है. अगर वक्त रहते ऑक्सीजन नहीं नहीं पहुंची तो कुछ भी हो सकता है. अस्पताल प्रबंधक के अनुसार 20 सिलेंडर 1 घंटे ही चलते हैं. अब उन्हें 1 घंटे के बाद और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए प्रशासन समय रहते ऑक्सीजन पहुंचाए ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके.