भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना को लेकर सभी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान हाल ही में शहडोल के सरकारी अस्पताल में मौत की घटना को लेकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ऑक्सीजन की कमी के चलते होना बताया.
बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पर्याप्त ऑक्सीजन होना जरूरी है. यहां 16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी.
हाल ही में शहडोल के सरकारी अस्पताल में 16 लोगों की मौत की घटना सामने आई थी. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के डीन ने ऑक्सीजन कमी के चलते मौत से इनकार कर दिया था.
पढ़ें- अमानवीयता या राजनीति, शव वाहनों के साथ 'फोटो सेशन'
वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा था कि ज्यादातर मरीज गंभीर थे. इसके चलते उनकी मौत हुई. हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इन 16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया था.