कोलकाता : कोरोना संक्रमण के कारण डॉ सुबीर दत्ता का निधन हो गया है. 90 वर्षीय डॉ दत्ता पैथोलॉजिस्ट थे. शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. उन्हें उम्र से जुड़ी कई और भी समस्याएं थीं.
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉ दत्ता की मौत हो गई. उन्हें लगभग तीन सप्ताह पहले कई चिकित्सकीय जटिलताओं के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान डॉ दत्ता को विगत 25 अप्रैल को COVID-19 संक्रमित पाया गया था. बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था.
डॉ दत्ता कोलकाता के प्रसिद्ध जांच केंद्र, साइंटिफिक क्लिनिकल लेबोरेट्री के कार्यकारी निदेशक थे. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के चिकित्सा विभाग के डीन भी थे.
यह भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस सांसद देवी प्रसाद पाल का कोरोना संक्रमण के कारण निधन
गौरतलब है कि इससे पहले जाने-माने कवि संखा घोष और देह दान की मुहिम में अग्रणी रहे ब्रजो रे की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी.