नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पासपोर्ट आवेदक अब पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (PCC) के लिए सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendras) पर आवेदन कर सकते हैं . विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करने के लिए शीर्ष मंत्रालय है. आवेदक को पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जरूरी होता है. अक्सर, स्थानीय पुलिस, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जारी करने में समय लेती है जिससे पासपोर्ट जारी होने में देरी होती है.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की मांग में काफी वृद्धि होने के मुद्दे से निपटने के लिए मंत्रालय ने भारत में सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) के लिए आवेदन करने की सुविधा से जोड़ने का फैसला किया है. यह 28 सितंबर से शुरू हो रही है.'
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से न केवल विदेश में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को फायदा होगा बल्कि पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की अन्य मांगों को भी पूरा किया जा सकेगा .
ये भी पढ़ें - फर्जी पासपोर्ट वीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 26 देशों के वीजा बरामद
(पीटीआई-भाषा)