ETV Bharat / bharat

नौसेना को मिले 162 अफसर, सेना प्रमुख नरवणे ने ली सलामी - सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

164 प्रशिक्षुओं के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन केरल के एझिमाला में शनिवार को किया गया. परेड की समीक्षा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने की.

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने परेड की समीक्षा की
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने परेड की समीक्षा की
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:26 PM IST

एझिमाला : भारतीय नौसेना अकादमी ने केरल के एझिमाला में शनिवार को 164 प्रशिक्षुओं के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया. इस बैच में श्रीलंका नौसेना के दो प्रशिक्षु भी शामिल थे. भारतीय नौसेना को 162 अफसर मिले. मेधावी कैडेट को सम्मानित किया गया. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड की समीक्षा की.

भारतीय नौसेना अकादमी बी.टेक कोर्स के लिए 'राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक' मिडशिपमैन अंकुश द्विवेदी को दिया गया. नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (विस्तारित) के लिए चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल कैडेट सेड्रिक सिरिल को प्रदान किया गया.

आईएनएसी बी.टेक कोर्स के लिए सीएनएस सिल्वर मेडल मिडशिपमैन हर्षिल कर्नी को मिला, जबकि आईएनएसी बी.टेक कोर्स के मिडशिपमैन जेसिन एलेक्स को कांस्य पदक मिला. इससे पहले प्रशिक्षुओं ने बंदूक और तलवारों के करतब दिखाए. जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सभी कैडेट्स को बधाई दी.

एझिमाला : भारतीय नौसेना अकादमी ने केरल के एझिमाला में शनिवार को 164 प्रशिक्षुओं के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया. इस बैच में श्रीलंका नौसेना के दो प्रशिक्षु भी शामिल थे. भारतीय नौसेना को 162 अफसर मिले. मेधावी कैडेट को सम्मानित किया गया. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड की समीक्षा की.

भारतीय नौसेना अकादमी बी.टेक कोर्स के लिए 'राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक' मिडशिपमैन अंकुश द्विवेदी को दिया गया. नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (विस्तारित) के लिए चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल कैडेट सेड्रिक सिरिल को प्रदान किया गया.

आईएनएसी बी.टेक कोर्स के लिए सीएनएस सिल्वर मेडल मिडशिपमैन हर्षिल कर्नी को मिला, जबकि आईएनएसी बी.टेक कोर्स के मिडशिपमैन जेसिन एलेक्स को कांस्य पदक मिला. इससे पहले प्रशिक्षुओं ने बंदूक और तलवारों के करतब दिखाए. जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सभी कैडेट्स को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.