बेंगलुरु: एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार करने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. मालदीव के मूल निवासी अकरम अहमद (51) को 33 वर्षीय एयर होस्टेस की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है (Passenger arrested for misbehaving with air hostess).
18 अगस्त को माले से बेंगलुरु की फ्लाइट में सफर कर रहे आरोपी ने केबिन क्रू महिला को फोन किया और बीयर और काजू मांगे. सर्विस के दौरान उन्होंने कथित तौर पर एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार किया. एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा कि यात्री ने उनसे कहा कि 'मैं 51 साल से तुम्हारे जैसी लड़की ढूंढ रहा हूं, मैं तुम्हें 10 डॉलर के बदले 100 डॉलर दूंगा, बाकी पैसे रख लो. इसके बाद उसने अभद्र तरीके से उसे छुआ.'
पुलिस के मुताबिक इसके अलावा जब एक अन्य महिला स्टाफ मेंबर पैसे मांगने गई तो अकरम ने पैसे ढूंढने के बहाने उसकी पैंट के अंदर हाथ डालकर बदसलूकी की. विमान की लैंडिंग के दौरान भी वह दो-तीन बार अपनी सीट से खड़ा हुआ. जब उसे बैठने के लिए कहा गया तो उसने फिर से अभद्र व्यवहार किया.
एयर होस्टेस के एक वरिष्ठ सहकर्मी ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि आरोपी बिजनेस वीजा पर भारत आया था.