नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा मामलों को लेकर संसदीय समिति ने बुधवार को सवाल किए. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता में गृह मामलों की 31 सदस्यीय संसदीय समिति को यूपी पुलिस के प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की संख्या में कमी आई है.
कुछ सदस्यों ने राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया. सूत्रों का कहना है कि सदस्यों ने हाथरस की घटना को उठाया, जहां एक दलित लड़की से गैंगरेप किया गया था. एक सदस्य ने कहा, 'हाथरस मामले में भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने में संकोच कर रही थी.'
समिति के सदस्यों ने कहा कि यूपी पुलिस ने एक भी जीरो एफआईआर दर्ज नहीं की है, जिसके तहत किसी भी थाने में घटना की आशंका के बावजूद एफआईआर दर्ज की जा सकती है. महिलाओं और बच्चों के साथ अत्याचार और अपराध के मुद्दे पर यह 5वीं बैठक थी.
पढ़ें- महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, आखिर कब और कैसे रुकेगी?