नई दिल्ली: 12वीं लोक सभा के अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की जयंती पर आज संसद सदस्यों ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि दी. लोकसभा तथा राज्यसभा सचिवालयों के अधिकारियों ने भी बालयोगी को अर्पित की.
बता दें, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बालयोगी 12वीं लोकसभा के अध्यक्ष थे. वे 13वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष पद निर्वाचित हुए थे. वे 10वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे. इससे पूर्व वे आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य और आंध्र प्रदेश सरकार में उच्चतर शिक्षा मंत्री के पद पर भी रहे. बालयोगी का 3 मार्च, 2002 को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था.