ETV Bharat / bharat

रोजाना लाखों साइबर हमले होते हैं, ज्यादातर को रोक दिया जाता है: वैष्णव - साइबर हमले पर अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठा रही है और इसमें सुधार भी हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर हुए साइबर हमले की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी स्तर पर काम चल रहा है और कई कदम भी उठाए गए हैं. लोकसभा में भाजपा सदस्य सुकांत मजूमदार के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि देश में प्रतिदिन लाखों साइबर हमले होते हैं, लेकिन ज्यादातर हमलों को रोक दिया जाता है.

उन्होंने कहा, "देश में साइबर सुरक्षा पर बहुआयामी काम चल रहा है. आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सरकार से जुड़े तत्वों (स्टेट एक्टर्स) और सरकार से इतर तत्वों (नॉन-स्टेट एक्टर्स) से जिस तरह के खतरे होते हैं, उसे लेकर बहुत समग्र काम चल रहा है...बहुत सारे कदम उठाए गए हैं." मंत्री ने कहा, "रोजाना लाखों की संख्या में साइबर हमले होते हैं. ज्यादातर हमलों को हम रोकने में सफल होते हैं." वैष्णव ने कहा कि सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठा रही है और इसमें सुधार भी हो रहा है.

उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो समय गया जब बीएसनएल सिर्फ कुछ लोगों के फायदे का माध्यम था. एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा, "डाटा सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने नयी और समग्र कानूनी रूपरेखा बनाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया है. इससे संबंधित दो विधेयक हैं. सदस्य इन पर अपनी राय दें."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर हुए साइबर हमले की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी स्तर पर काम चल रहा है और कई कदम भी उठाए गए हैं. लोकसभा में भाजपा सदस्य सुकांत मजूमदार के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि देश में प्रतिदिन लाखों साइबर हमले होते हैं, लेकिन ज्यादातर हमलों को रोक दिया जाता है.

उन्होंने कहा, "देश में साइबर सुरक्षा पर बहुआयामी काम चल रहा है. आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सरकार से जुड़े तत्वों (स्टेट एक्टर्स) और सरकार से इतर तत्वों (नॉन-स्टेट एक्टर्स) से जिस तरह के खतरे होते हैं, उसे लेकर बहुत समग्र काम चल रहा है...बहुत सारे कदम उठाए गए हैं." मंत्री ने कहा, "रोजाना लाखों की संख्या में साइबर हमले होते हैं. ज्यादातर हमलों को हम रोकने में सफल होते हैं." वैष्णव ने कहा कि सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठा रही है और इसमें सुधार भी हो रहा है.

उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो समय गया जब बीएसनएल सिर्फ कुछ लोगों के फायदे का माध्यम था. एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा, "डाटा सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने नयी और समग्र कानूनी रूपरेखा बनाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया है. इससे संबंधित दो विधेयक हैं. सदस्य इन पर अपनी राय दें."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.