ETV Bharat / bharat

संसद की सुरक्षा में चूक: गुरुग्राम में विक्की उर्फ जंगली के घर रुके थे आरोपी, पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

Parliament Security Breach Accused Stayed At Gurugram: दिल्ली पुलिस के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी गुरुग्राम में विक्की शर्मा नाम के शख्स के मकान में रुके थे. आरोपियों ने यहीं वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पनाह देने वाले विक्की शर्मा उर्फ जंगली और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

Parliament Security Breach Accused Stayed At Gurugram
Parliament Security Breach Accused Stayed At Gurugram
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:47 AM IST

गुरुग्राम में विक्की उर्फ जंगली के घर रुके थे आरोपी, पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

गुरुग्राम: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 आरोपी गुरुग्राम में विक्की शर्मा नाम के शख्स के मकान में रुके थे. विक्की ने सभी आरोपियों की रुकने की व्यवस्था की थी. माना जा रहा है कि यहीं से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. अभी तक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दो की गिरफ्तारी होना बाकी है.

बुधवार की शाम दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम सेक्टर 7 एक्सटेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर 67 पर रेड कर आरोपियों को शरण देने वाले विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली घर में मौजूद बच्ची से पूछताछ की. पूछताछ में विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 80 और 90 के दशक में विक्की फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है.

पांच लोग विक्की के घर में रुके थे. इस बात की जानकारी कॉलोनी में किसी को नहीं है. इनके पड़ोसी को भी नहीं पता कि कोई यहां रुका हुआ था. क्योंकि इससे कोई यहां पर मतलब नहीं रखता. क्योंकि दिन रात ये शराब पीता है. पत्नी को पीटता है. पड़ोसियों से गाली-गलौज करता है. हम खुद ही इससे परेशान हैं. कई बार इसकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन इसे कोई फर्क नहीं पड़ा. ना हमें यहां किसी के आने की सूचना मिली ना ही कोई संदिग्ध गतिविधी देखने को मिली. -विजय परमार, विक्की का पड़ोसी

आसपास के लोगों से जब विक्की के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉलोनी का कोई भी सदस्य विक्की से बातचीत नहीं करता था, क्योंकि विक्की दिनभर शराब के नशे में रहता था. वो पड़ोसियों से गाली गलौज भी करता था. अक्सर वो अपनी पत्नी को मारता पीटता था. कई बार उसकी शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. कॉलोनी के ज्यादातर लोगों ने यहां कोई संदिग्ध एक्टिविटी होने की बात को नकारा.

ये पूरा मामला दिल्ली से संबंधित है. दिल्ली पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. हमारी तरफ से दिल्ली पुलिस को भरपूर सहयोग दिया जाएगा. इस मामले में हमारे पास जो भी जानकारी होगी. उसे दिल्ली पुलिस को दिया जाएगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. जानकारी मिली है कि आरोपी विक्की के घर आकर रुके थे. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. -वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस

ये भी पढ़ें- हरियाणा के जींद की रहने वाली है संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम, परिजन बोले- उसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं

ये भी पढ़ें- संसद भवन के बाहर महिला और पुरुष ने की नारेबाजी, छोड़ा कलर स्मोक, पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

गुरुग्राम में विक्की उर्फ जंगली के घर रुके थे आरोपी, पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

गुरुग्राम: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 आरोपी गुरुग्राम में विक्की शर्मा नाम के शख्स के मकान में रुके थे. विक्की ने सभी आरोपियों की रुकने की व्यवस्था की थी. माना जा रहा है कि यहीं से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. अभी तक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दो की गिरफ्तारी होना बाकी है.

बुधवार की शाम दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम सेक्टर 7 एक्सटेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर 67 पर रेड कर आरोपियों को शरण देने वाले विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली घर में मौजूद बच्ची से पूछताछ की. पूछताछ में विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 80 और 90 के दशक में विक्की फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है.

पांच लोग विक्की के घर में रुके थे. इस बात की जानकारी कॉलोनी में किसी को नहीं है. इनके पड़ोसी को भी नहीं पता कि कोई यहां रुका हुआ था. क्योंकि इससे कोई यहां पर मतलब नहीं रखता. क्योंकि दिन रात ये शराब पीता है. पत्नी को पीटता है. पड़ोसियों से गाली-गलौज करता है. हम खुद ही इससे परेशान हैं. कई बार इसकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन इसे कोई फर्क नहीं पड़ा. ना हमें यहां किसी के आने की सूचना मिली ना ही कोई संदिग्ध गतिविधी देखने को मिली. -विजय परमार, विक्की का पड़ोसी

आसपास के लोगों से जब विक्की के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉलोनी का कोई भी सदस्य विक्की से बातचीत नहीं करता था, क्योंकि विक्की दिनभर शराब के नशे में रहता था. वो पड़ोसियों से गाली गलौज भी करता था. अक्सर वो अपनी पत्नी को मारता पीटता था. कई बार उसकी शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. कॉलोनी के ज्यादातर लोगों ने यहां कोई संदिग्ध एक्टिविटी होने की बात को नकारा.

ये पूरा मामला दिल्ली से संबंधित है. दिल्ली पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. हमारी तरफ से दिल्ली पुलिस को भरपूर सहयोग दिया जाएगा. इस मामले में हमारे पास जो भी जानकारी होगी. उसे दिल्ली पुलिस को दिया जाएगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. जानकारी मिली है कि आरोपी विक्की के घर आकर रुके थे. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. -वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस

ये भी पढ़ें- हरियाणा के जींद की रहने वाली है संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम, परिजन बोले- उसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं

ये भी पढ़ें- संसद भवन के बाहर महिला और पुरुष ने की नारेबाजी, छोड़ा कलर स्मोक, पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.