अमरावती: आंध्र प्रदेश में परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे चलेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह मतदान दोपहर 2 बजे तक समाप्त हो जाएगा.
बता दें, जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की 515 सीटों और मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की 7,220 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. वहीं, कुल 660 जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनावों में 8 स्थानों पर मतदान विभिन्न कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं.
इससे पहले आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को मंडल और जिला परिषद क्षेत्रों के लिए रुकी हुई चुनावी प्रक्रिया को बहाल करने के लिए अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना के अनुसार, चुनाव आठ अप्रैल को होंगे और मतगणना 10 अप्रैल को होगी.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश : पोर्नोग्राफी साइट मामले में एसवीबीसी के संपादक समेत तीन निलंबित
बता दें, नीलम साहनी ने बृहस्पतिवार को नये राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कामकाज संभाला. इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास के साथ बैठक की और इसके बाद सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ भी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.