उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा आज रविवार को शादी के बंधन में बंधेंगे. आज ही ये लव बर्ड्स रीति-रिवाजों के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंधने के लिए 7 फेरे लेंगे. इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से मेहमान पहुंचे हैं. इसमें शामिल होने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मेहमान बनेंगे.
नाव पर सवार होकर निकलेंगे राघव: इस शाही वेडिंग के लिए रस्में सुबह से ही शुरू हो जाएगी. सबसे पहले दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी की रस्म होगी. फिर दोपहर को 2 बजे राघव परिणीति को अपना बनाने के लिए बारात संग निकल पड़ेंगे. ताज लेक पैलेस से राघव शाही नाव पर सवार होकर निकलेंगे. राघव ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंचेंगे जहां परिणीति का परिवार बारातियों का स्वागत करेगा. जयमाला के लिए 3.30 बजे का समय रखा गया है. शाम को 4 बजे से फेरे शुरू हो जाएंगे. शाम के 6.30 बजे विदाई होगी और रात को 8.30 रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.
ये है शादी की कलर थीम: वहीं, कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा ने अपना वेडिंग लहंगा सेलेब्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से चुना है. परिणीति शादी में पेस्टल कलर लहंगा पहनेंगी. इसके साथ परिणीति खूबसूरत जूलरी भी कैरी करेंगी. वहीं, शादी के बाद परिणीति अलग-अलग फंक्शन के लिए पर्ल्स थीम कॉस्ट्यूम में नजर आएंगी. परिणीति और राघव शादी वाले दिन एक ही पेस्टल कलर के आउटफिट्स पहनेंगे. बाकी डेकोरेशन भी इसी रंग का होगा.
-
Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann arrive at #Udaipur for #RaghavChadha & #ParineetiChopra's Wedding pic.twitter.com/2U7bEDhYbm
— Gourav Kumar (@GouravK_RJ) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann arrive at #Udaipur for #RaghavChadha & #ParineetiChopra's Wedding pic.twitter.com/2U7bEDhYbm
— Gourav Kumar (@GouravK_RJ) September 23, 2023Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann arrive at #Udaipur for #RaghavChadha & #ParineetiChopra's Wedding pic.twitter.com/2U7bEDhYbm
— Gourav Kumar (@GouravK_RJ) September 23, 2023
परिणीति और राघव अपनी शादी के दिन को खास बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने उदयपुर के 'द लीला पैलेस' को अपनी शादी के लिए बुक करवाया है. ये फोर्ट किसी शाही महल से कम नहीं हैं. इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट पर है. शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की एक कंपनी इवेंट से जुड़ा कार्य देख रही है. होटल के कर्मचारियों से भी कोई चीज लीक नहीं हो, इसका खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है.
अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान: इस रॉयल वेडिंग में अलग-अलग राज्यों की डिस मेहमानों को परोसी जाएगी. शादी के मेन्यू में पंजाबी खाना शामिल होगा. चूंकी शादी उदयपुर में है. इसलिए मेहमानों को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे. बताया जा रहा है कि खाने में राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग राज्यों की डिस भी शामिल की गई हैं. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं.
ये होंगे खास मेहमान: इस शाही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और ब्रह्मा कुमारी बीके शिवानी जैसे खास मेहमान पहुंचेगे. पूर्व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शिरकत कर सकती हैं. इनके अलावा वहीं कई अन्य सांसद सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे.