ETV Bharat / bharat

रावत बताएं, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला कब लिया गया: परगट सिंह

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:54 AM IST

पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने हाल में कहा था कि पंजाब विधानसभा का चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके बाद उन नेताओं में खलबली मच गई थी, जो सिंह को हटाना चाहते हैं. महासचिव और विधायक परगट सिंह ने उनके फैसले पर सवाल उठाया है.

परगट सिंह
परगट सिंह

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई (Congress Punjab Unit) में चल रही तनातनी के बीच महासचिव और विधायक परगट सिंह (MLA Pargat Singh) ने कहा कि पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री अमरिदंर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कब लिया गया.

रावत ने हाल में कहा था कि पंजाब विधानसभा का चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके बाद उन नेताओं में खलबली मच गई थी, जो सिंह को हटाना चाहते हैं. रावत ने देहरादून में यह बयान दिया था, जब पंजाब के चार मंत्री- तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा, और चरणजीत सिंह चन्नी तथा तीन विधायक उनसे मिलने गए थे.

गौरतलब है कि ये सभी नेता अमरिदंर सिंह को हटाना चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिंह ने कहा कि रावत की घोषणा का पंजाब के मतदाताओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है. राज्य में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) के बीच गुटबाजी स्पष्ट रूप से नजर आई है.

पढ़ें : पंजाब कांग्रेस में 'सीजफायर' कराने के बाद हरीश रावत ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बड़ी बात

जालंधर में संवाददाताओं से बात करते हुए भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के पूर्व कप्तान परगट सिंह ने कहा कि खड़गे समिति ने कहा था कि पंजाब चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 के चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में कौन बता सकता है. रावत जी बेहद परिपक्व नेता हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें अपना बयान स्पष्ट करना चाहिए. आप (पत्रकार) उनसे पूछ सकते हैं कि यह फैसला कब लिया गया.

कांग्रेस ने पंजाब के पार्टी नेताओं के मतभेद दूर करने के लिए राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई (Congress Punjab Unit) में चल रही तनातनी के बीच महासचिव और विधायक परगट सिंह (MLA Pargat Singh) ने कहा कि पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री अमरिदंर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कब लिया गया.

रावत ने हाल में कहा था कि पंजाब विधानसभा का चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके बाद उन नेताओं में खलबली मच गई थी, जो सिंह को हटाना चाहते हैं. रावत ने देहरादून में यह बयान दिया था, जब पंजाब के चार मंत्री- तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा, और चरणजीत सिंह चन्नी तथा तीन विधायक उनसे मिलने गए थे.

गौरतलब है कि ये सभी नेता अमरिदंर सिंह को हटाना चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिंह ने कहा कि रावत की घोषणा का पंजाब के मतदाताओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है. राज्य में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) के बीच गुटबाजी स्पष्ट रूप से नजर आई है.

पढ़ें : पंजाब कांग्रेस में 'सीजफायर' कराने के बाद हरीश रावत ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बड़ी बात

जालंधर में संवाददाताओं से बात करते हुए भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के पूर्व कप्तान परगट सिंह ने कहा कि खड़गे समिति ने कहा था कि पंजाब चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 के चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में कौन बता सकता है. रावत जी बेहद परिपक्व नेता हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें अपना बयान स्पष्ट करना चाहिए. आप (पत्रकार) उनसे पूछ सकते हैं कि यह फैसला कब लिया गया.

कांग्रेस ने पंजाब के पार्टी नेताओं के मतभेद दूर करने के लिए राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.