ETV Bharat / bharat

'सांसद निधि से खरीदी एंबुलेंस' से बालू ढुलवा रहे भाजपा सांसद रूडी : पप्पू यादव - एमपी फंड एंबुलेंस

एमपी फंड वाले एंबुलेंस के बेकार खड़े रहने पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव और बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के बीच वार-पलटवार जारी है. पप्पू यादव ने अब सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करके राजीव प्रताप रूडी की पोल खोलने की कोशिश की है. क्या है इस वीडियो में आगे देखिए.

pappu
pappu
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:47 PM IST

Updated : May 8, 2021, 8:18 PM IST

पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर राजीव प्रताप रूडी पर एक बार फिर से हमला किया है. ट्वीट के जरिये पप्पू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से पर तंज कसते हुए कहा है कि एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे.

इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था. लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था. पप्पू यादव ने जो वीडियो शेयर की है उसमें साफ-साफ राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा है. लेकिन ये एंबुलेंस मरीजों के काम नहीं आ रहा बल्कि इसमें बालू ढोने का काम हो रहा है. एमपी फंड वाले एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजीव प्रताप रुडी का बालू ढो रहीं एंबुलेंस

सवाल पूछे जा रहे हैं कि जहां देश एंबुलेंस से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी से जूझ रहा है आखिर वहां इन एंबुलेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है. दरअसल, छपरा पहुंचने के बाद बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी.

पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है लेकिन यहां ऐसे ही रखी गई है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं. सांसद ने कहा कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए. सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मुफ्त सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार को जहां भी एम्बुलेंस के ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं.

पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर राजीव प्रताप रूडी पर एक बार फिर से हमला किया है. ट्वीट के जरिये पप्पू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से पर तंज कसते हुए कहा है कि एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे.

इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था. लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था. पप्पू यादव ने जो वीडियो शेयर की है उसमें साफ-साफ राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा है. लेकिन ये एंबुलेंस मरीजों के काम नहीं आ रहा बल्कि इसमें बालू ढोने का काम हो रहा है. एमपी फंड वाले एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजीव प्रताप रुडी का बालू ढो रहीं एंबुलेंस

सवाल पूछे जा रहे हैं कि जहां देश एंबुलेंस से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी से जूझ रहा है आखिर वहां इन एंबुलेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है. दरअसल, छपरा पहुंचने के बाद बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी.

पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है लेकिन यहां ऐसे ही रखी गई है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं. सांसद ने कहा कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए. सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मुफ्त सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार को जहां भी एम्बुलेंस के ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं.

Last Updated : May 8, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.