ETV Bharat / bharat

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घुसा पैंथर, चार काले हिरण की मौत - सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

राजस्थान के उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक पैंथर घुस (Panther entered Udaipur Sajjangarh Biological Park) गया है. पैंथर ने 4 काले हिरणों का शिकार भी किया है. सीसीटीवी फुटेज में उसकी गतिविधि दिखी है. फिलहाल उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

Panther entered Udaipur Sajjangarh Biological Park
उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घुसा पैंथर
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:05 PM IST

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक पैंथर घुस (Panther entered Udaipur Sajjangarh Biological Park) गया है. पैंथर ने बायो पार्क में चार काले हिरणों का शिकार भी किया है. बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन उसकी तलाश में जुट गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्क से सटे सज्जनगढ़ अभ्यारण से ये पैंथर बायो पार्क पहुंचा है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से हिरणों की मौत हो रही थी जिसे लेकर ये आशंका थी कि किसी खूंखार जानवर का ये शिकार बने हैं, पुख्ता तौर पर स्पष्ट नहीं था. पार्क प्रशासन भी चुप था. शनिवार देर रात पैंथर दिखा तो काले हिरणों के मौत की तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई.

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घुसा पैंथर

शुक्रवार रात वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन विभाग के अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. शनिवार को पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर पैंथर दिखाई दिया.लेकिन अभी भी पैंथर की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है. बायोलॉजिकल पार्क में 4 काले हिरण के मौत की सूचना के बाद विभाग के अधिकारी आनन-फानन में हरकत में आए. हालांकि अभी तक इन हिरण की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इन काले हिरणों की मौत के बाद इनकी जीभ बाहर निकली हुई थी तो किसी के नाक से खून आ रहा था. बॉडी पर भी खरोंच के निशान भी थे.

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पैंथर को देखकर काले हिरण इधर-उधर भागे होंगे. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल विभाग ने चारों काले हिरण का पोस्टमार्टम कराया है.जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें - खेत में मिला इस खतरनाक जानवर का शावक, भाग खड़े हुए मजदूर

वैसे सवाल बायोलॉजिकल पार्क की व्यवस्था को लेकर भी उठने लगा है. यहां पावर फैंसिंग भी (Power Fencing In Sajjangarh Biological Park) लगी है लेकिन फिर पैंथर कहां से घुसा इसे लेकर प्रशासन कटघरे में खड़ा होता है. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जब से शुरू हुआ तब से यहां पर पावर फैंसिंग लगा रखी है. फिलहाल ऐहतियात के तौर पर आम लोगों के लिए पार्क को बंद कर दिया गया है.

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक पैंथर घुस (Panther entered Udaipur Sajjangarh Biological Park) गया है. पैंथर ने बायो पार्क में चार काले हिरणों का शिकार भी किया है. बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन उसकी तलाश में जुट गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्क से सटे सज्जनगढ़ अभ्यारण से ये पैंथर बायो पार्क पहुंचा है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से हिरणों की मौत हो रही थी जिसे लेकर ये आशंका थी कि किसी खूंखार जानवर का ये शिकार बने हैं, पुख्ता तौर पर स्पष्ट नहीं था. पार्क प्रशासन भी चुप था. शनिवार देर रात पैंथर दिखा तो काले हिरणों के मौत की तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई.

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घुसा पैंथर

शुक्रवार रात वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन विभाग के अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. शनिवार को पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर पैंथर दिखाई दिया.लेकिन अभी भी पैंथर की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है. बायोलॉजिकल पार्क में 4 काले हिरण के मौत की सूचना के बाद विभाग के अधिकारी आनन-फानन में हरकत में आए. हालांकि अभी तक इन हिरण की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इन काले हिरणों की मौत के बाद इनकी जीभ बाहर निकली हुई थी तो किसी के नाक से खून आ रहा था. बॉडी पर भी खरोंच के निशान भी थे.

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पैंथर को देखकर काले हिरण इधर-उधर भागे होंगे. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल विभाग ने चारों काले हिरण का पोस्टमार्टम कराया है.जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें - खेत में मिला इस खतरनाक जानवर का शावक, भाग खड़े हुए मजदूर

वैसे सवाल बायोलॉजिकल पार्क की व्यवस्था को लेकर भी उठने लगा है. यहां पावर फैंसिंग भी (Power Fencing In Sajjangarh Biological Park) लगी है लेकिन फिर पैंथर कहां से घुसा इसे लेकर प्रशासन कटघरे में खड़ा होता है. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जब से शुरू हुआ तब से यहां पर पावर फैंसिंग लगा रखी है. फिलहाल ऐहतियात के तौर पर आम लोगों के लिए पार्क को बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.