ETV Bharat / bharat

Palamu Violence Update: पांकी में सब शांति है, 13 की गिरफ्तारी, 25 सौ से ज्यादा पर एफआईआर, इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, पुलिस अधिकारी कर रहे कैंप - पलामू हिंसा अपडेट

पलामू के पांकी में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की है. लोगों से शांति की अपील की गई है. वहीं पुलिस एहतियातन पूरे इलाके में कैंप कर रही है.

palamu violence case
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:40 PM IST

पलामूः महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है. पांकी में भी लोग तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच तोरण द्वार लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. यह बढ़ते -बढ़ते इतना बड़ा हो गया कि पूरे इलाके का माहौल अशांत हो गया. बुधवार को हुई हिंसा के बाद से इलाके में धारा 144 लागू है, इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक बंद है.

पलामू के पांकी में हुई हिंसा के बाद से शहर का माहौल अस्त-व्यस्त है. इलाके में आम लोग कम और पुलिस ज्यादा दिखाई दे रही है. हिंसा के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. स्थिति नियंत्रण में है. अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 25सौ से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार को डीसी ए. दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.

गुरुवार को ही पलामू डीसी और एसपी ने साझा प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि पांकी में धारा 144 लगी हुई है. स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं यह भी बताया गया कि हिंसा मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ- साथ कुल 147 नामजद और 25सौ अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकार मामले की जांच करेंगे.

पलामू का पांकी बाजार छावनी में तब्दील है, करीब दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. लोगों से शांति से रहने की अपील लगातार की जा रही है. मौके पर सीनियर अधिकारियों की टीम लगातार कैप कर रही है. आईजी राजकुमार लकड़ा भी वहां मौजूद हैं. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. एहतियातन पूरे इलाके को 20 जोन में बांटा गया है. हरेक इलाके में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.

वहीं पलामू में हिंसा के बाद से सोशल साइट पर भी नजर रखी जा रही थी. बुधवार शाम से ही पलामू में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. पहले यह गुरुवार तक के लिए थी, जिसे बढ़ाकर 19 फरवरी की सुबह तक के लिए कर दिया गया है. इसकी जानकारी सदर एसडीएम राजेश कुमार ने दी है.

बता दें कि पलामू प्रमंडल मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पांकी में बुधवार को हिंसा हुई. यह हिंसा महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाए जाने को लेकर हुई. जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई. हिंसा में 12 लोग घायल हो गए. पथराव में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. इस विवाद में उपद्रवियों ने 6 दुकान, दो घर और एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पलामूः महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है. पांकी में भी लोग तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच तोरण द्वार लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. यह बढ़ते -बढ़ते इतना बड़ा हो गया कि पूरे इलाके का माहौल अशांत हो गया. बुधवार को हुई हिंसा के बाद से इलाके में धारा 144 लागू है, इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक बंद है.

पलामू के पांकी में हुई हिंसा के बाद से शहर का माहौल अस्त-व्यस्त है. इलाके में आम लोग कम और पुलिस ज्यादा दिखाई दे रही है. हिंसा के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. स्थिति नियंत्रण में है. अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 25सौ से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार को डीसी ए. दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.

गुरुवार को ही पलामू डीसी और एसपी ने साझा प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि पांकी में धारा 144 लगी हुई है. स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं यह भी बताया गया कि हिंसा मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ- साथ कुल 147 नामजद और 25सौ अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकार मामले की जांच करेंगे.

पलामू का पांकी बाजार छावनी में तब्दील है, करीब दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. लोगों से शांति से रहने की अपील लगातार की जा रही है. मौके पर सीनियर अधिकारियों की टीम लगातार कैप कर रही है. आईजी राजकुमार लकड़ा भी वहां मौजूद हैं. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. एहतियातन पूरे इलाके को 20 जोन में बांटा गया है. हरेक इलाके में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.

वहीं पलामू में हिंसा के बाद से सोशल साइट पर भी नजर रखी जा रही थी. बुधवार शाम से ही पलामू में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. पहले यह गुरुवार तक के लिए थी, जिसे बढ़ाकर 19 फरवरी की सुबह तक के लिए कर दिया गया है. इसकी जानकारी सदर एसडीएम राजेश कुमार ने दी है.

बता दें कि पलामू प्रमंडल मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पांकी में बुधवार को हिंसा हुई. यह हिंसा महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाए जाने को लेकर हुई. जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई. हिंसा में 12 लोग घायल हो गए. पथराव में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. इस विवाद में उपद्रवियों ने 6 दुकान, दो घर और एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.