ETV Bharat / bharat

तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी - सीएम ने पी कुल्हड़ में चाय

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का शाही सफर एक बार फिर शुरू हो (Palace on Wheels run after corona period) गया. मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को हरी झंडी दिखाकर फेम टूर को रवाना किया. इसके बाद 12 अक्टूबर से आधिकारिक टूर शुरू किया जाएगा.

Gehlot showed green signal to Palace on Wheels, Palace on Wheels run after corona period
तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स.
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:13 PM IST

जयपुर. कोरोना काल के बाद एक बार फिर शाही सफर शुरू हो (Palace on Wheels run after corona period) गया. करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरी पर दौड़ पड़ी है. फेम टूर के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सीएम अशोक गहलोत हरी झंडी दिखा कर (Gehlot showed green signal to Palace on Wheels) रवाना किया. फेम टूर में जयपुर से सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बूंदी, अजमेर शामिल है.

80 के दशक में शुरू हुई थी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 80 के दशक में पहली बार पैलेस ऑन व्हील्स की शुरुआत हुई थी. उस वक्त यह बहुत पसंद की गई थी. देश-विदेश में लगातार इसकी पॉपुलरटी बढ़ती गई. हालांकि बीच में कोरोना के चलते रुकावट आ गई थी. अब फिर से इस शाही शफर को शुरू किया गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि यह मुबारक मौका है, सब को बधाई है. आने वाले दिनों में ये पर्यटकों को और ज्यादा पसंद आएगी.

तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स.

पढ़ें. शाही सफर के लिए तैयार पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन, 8 अक्टूबर को होगा फेम टूर

ट्यूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार टूरिज्म को लेकर लगातार हम प्रयास कर रही हैं. पिछले बजट में हमने 500 करोड़ का प्रावधान रखा था. इस बार जो बजट है उसमें 2022 -23 में 1000 करोड़ रखा है. गहलोत ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश में पयर्टन को बढ़ाया जाए. पहली बार 40 सालों से जो मांग थी कि टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाए, वो हमने पूरा किया. वास्तविक रूप से अब टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा मिल गया है. पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर भी कार्य किस तरह और आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर भी काम कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि रेलवे बोर्ड और टूरिज्म का जॉइंट एडवेंचर है. इसको काफी पसंद किया जा रहा है.

12 अक्टूबर से पैलेस ऑन व्हील्स का अधिकारिक टूर
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के पहला अधिकारिक टूर 12 अक्टूबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगा. पहले टूर के लिए 38 केबिन अभी तक बुक हो चुके हैं. दूसरा टूर 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए 9 केबिन बुक हो चुके हैं. वहीं भाई दूज के दिन 26 अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर के लिए 47 केबिन बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विकास निगम प्रयास कर रहा है कि 26 अक्टूबर की बुकिंग को 19 अक्टूबर में समायोजित किया जाए ताकि दीपावली टूर शानदार हो सके और पर्यटकों को देश के सबसे बड़े त्यौहारों की झलक मिल सके. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में एक बार में 82 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं.

पढ़ें. कोरोना के कारण बंद हुई ये ट्रेन फिर से चलेगी Railway Ministry की हरी झंडी

कोरोना के कारण बंद किया गया था संचालन
कोरोना के चलते पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन 2019 में बंद कर दिया गया था. अब पर्यटन विकास निगम के प्रयासों से पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे से नया एग्रीमेंट किया जा रहा है.

सीएम ने पी कुल्हड़ में चाय
पैलेस ऑन व्हील्स को हरीझंडी दिखाने के बाद जैसे ही सीएम अशोक गहलोत गांधी नगर रेलवे स्टेशन से बाहर निकले तो बाहर की तरफ आरटीडीसी की तरफ से लगाए गए पंडाल के पास रुके और वहां पर कुल्हड़ की चाय पी. न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बल्कि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने भी कुल्हड़ में चाय पी.

जयपुर. कोरोना काल के बाद एक बार फिर शाही सफर शुरू हो (Palace on Wheels run after corona period) गया. करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरी पर दौड़ पड़ी है. फेम टूर के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सीएम अशोक गहलोत हरी झंडी दिखा कर (Gehlot showed green signal to Palace on Wheels) रवाना किया. फेम टूर में जयपुर से सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बूंदी, अजमेर शामिल है.

80 के दशक में शुरू हुई थी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 80 के दशक में पहली बार पैलेस ऑन व्हील्स की शुरुआत हुई थी. उस वक्त यह बहुत पसंद की गई थी. देश-विदेश में लगातार इसकी पॉपुलरटी बढ़ती गई. हालांकि बीच में कोरोना के चलते रुकावट आ गई थी. अब फिर से इस शाही शफर को शुरू किया गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि यह मुबारक मौका है, सब को बधाई है. आने वाले दिनों में ये पर्यटकों को और ज्यादा पसंद आएगी.

तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स.

पढ़ें. शाही सफर के लिए तैयार पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन, 8 अक्टूबर को होगा फेम टूर

ट्यूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार टूरिज्म को लेकर लगातार हम प्रयास कर रही हैं. पिछले बजट में हमने 500 करोड़ का प्रावधान रखा था. इस बार जो बजट है उसमें 2022 -23 में 1000 करोड़ रखा है. गहलोत ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश में पयर्टन को बढ़ाया जाए. पहली बार 40 सालों से जो मांग थी कि टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाए, वो हमने पूरा किया. वास्तविक रूप से अब टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा मिल गया है. पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर भी कार्य किस तरह और आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर भी काम कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि रेलवे बोर्ड और टूरिज्म का जॉइंट एडवेंचर है. इसको काफी पसंद किया जा रहा है.

12 अक्टूबर से पैलेस ऑन व्हील्स का अधिकारिक टूर
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के पहला अधिकारिक टूर 12 अक्टूबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगा. पहले टूर के लिए 38 केबिन अभी तक बुक हो चुके हैं. दूसरा टूर 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए 9 केबिन बुक हो चुके हैं. वहीं भाई दूज के दिन 26 अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर के लिए 47 केबिन बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विकास निगम प्रयास कर रहा है कि 26 अक्टूबर की बुकिंग को 19 अक्टूबर में समायोजित किया जाए ताकि दीपावली टूर शानदार हो सके और पर्यटकों को देश के सबसे बड़े त्यौहारों की झलक मिल सके. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में एक बार में 82 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं.

पढ़ें. कोरोना के कारण बंद हुई ये ट्रेन फिर से चलेगी Railway Ministry की हरी झंडी

कोरोना के कारण बंद किया गया था संचालन
कोरोना के चलते पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन 2019 में बंद कर दिया गया था. अब पर्यटन विकास निगम के प्रयासों से पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे से नया एग्रीमेंट किया जा रहा है.

सीएम ने पी कुल्हड़ में चाय
पैलेस ऑन व्हील्स को हरीझंडी दिखाने के बाद जैसे ही सीएम अशोक गहलोत गांधी नगर रेलवे स्टेशन से बाहर निकले तो बाहर की तरफ आरटीडीसी की तरफ से लगाए गए पंडाल के पास रुके और वहां पर कुल्हड़ की चाय पी. न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बल्कि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने भी कुल्हड़ में चाय पी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.