ETV Bharat / bharat

Indian Army : जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिया पकड़ा गया

author img

By

Published : May 15, 2023, 11:22 AM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास से भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. सेना ने बताया कि उसके पास के कोई आपत्ति जनक सामग्री नहीं मिली है. पकड़े गये पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

राजौरी/जम्मू : भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा जो घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली स्थित करेला गांव के रहने वाले मोहम्मद उस्मान (30) को सैनिकों ने रविवार रात में पकड़ा जब वह तरकुंडी गांव में घुस आया था. अधिकारियों के अनुसार, उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

सेना ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भारतीय सैनिकों ने गत 29 अप्रैल को पीओके निवासी एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था जो पुंछ जिले में गलती से सीमा के इस तरफ आ गये थे. उन्हें चाकन दा बाग सीमाक्षेत्र से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था.

तब अधिकारियों ने बताया था कि एक आदमी और उसका बेटा गलती से नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में प्रवेश कर गए थे. ये दोनों पीओके के रहने वाले हैं और इन्हें एलओसी पार करने के आरोप में सेना ने गिरफ्तार किया था. तहसीलदार अख्तर अब्बास मीर नायब ने कहा कि कल 2 लोग हमारे इलाके में दाखिल हुए. उन्हें सेना ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद आज शाम 6:25 बजे वापस भेज दिया गया. दोनों पिता-पुत्र थे. ये दोनों पीओके के रहने वाले हैं.

बता दें कि आये दिन जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की वारदातें होती रहती हैं. हालांकि, भारतीय सेना की सख्ती के बाद इसमें काफी कमी आयी है. सेना ने सीमा पर सर्विलांस भी बढ़ा दिया है. कई बार जानकारी के अभाव में आम पाकिस्तानी नागरिक भी सीमा के इस ओर आ जाते हैं. उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है.

(एजेंसियां)

राजौरी/जम्मू : भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा जो घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली स्थित करेला गांव के रहने वाले मोहम्मद उस्मान (30) को सैनिकों ने रविवार रात में पकड़ा जब वह तरकुंडी गांव में घुस आया था. अधिकारियों के अनुसार, उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

सेना ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भारतीय सैनिकों ने गत 29 अप्रैल को पीओके निवासी एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था जो पुंछ जिले में गलती से सीमा के इस तरफ आ गये थे. उन्हें चाकन दा बाग सीमाक्षेत्र से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था.

तब अधिकारियों ने बताया था कि एक आदमी और उसका बेटा गलती से नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में प्रवेश कर गए थे. ये दोनों पीओके के रहने वाले हैं और इन्हें एलओसी पार करने के आरोप में सेना ने गिरफ्तार किया था. तहसीलदार अख्तर अब्बास मीर नायब ने कहा कि कल 2 लोग हमारे इलाके में दाखिल हुए. उन्हें सेना ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद आज शाम 6:25 बजे वापस भेज दिया गया. दोनों पिता-पुत्र थे. ये दोनों पीओके के रहने वाले हैं.

बता दें कि आये दिन जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की वारदातें होती रहती हैं. हालांकि, भारतीय सेना की सख्ती के बाद इसमें काफी कमी आयी है. सेना ने सीमा पर सर्विलांस भी बढ़ा दिया है. कई बार जानकारी के अभाव में आम पाकिस्तानी नागरिक भी सीमा के इस ओर आ जाते हैं. उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है.

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.