ETV Bharat / bharat

Anju in Pakistan : नसरुल्लाह ने शादी से किया इनकार, 'खुले विचारों वाली' अंजू का क्या होगा, किसके पास रहेगी ?

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:05 PM IST

दो बच्चों की मां अंजू कहीं सनकी तो नहीं है ? यह बात कोई और नहीं, बल्कि उसके पिता कह रहे हैं. पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से इश्क लड़ाने वाली अंजू बीच भंवर में फंसी हुई है. वहां नसरुल्लाह ने अंजू से शादी करने से ही इनकार कर दिया और यहां भारत में उसके पति ने पहले ही तौबा कर ली है. अब अंजू का क्या होगा, कहां रहेगी, कहां जाएगी, किसके साथ रहेगी, उसका अगला कदम क्या होगा, क्या परिवार वाले उसे स्वीकार करेंगे, पढे़ं पूरी स्टोरी.

anju
अंजू

नई दिल्ली : फेसबुक से शुरू हुई अंजू की कथित लव स्टोरी का अंजाम क्या होगा, अभी किसी को पता नहीं है. फिलहाल भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में इसकी खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी अधिकारियों की अंजू पर नजर बनी हुई है. वैसे, अंजू कोई जासूस बनकर पाकिस्तान नहीं गई है. उसके पास एक महीने की अवधि वाला वैलिड वीजा है. इसके ठीक उलट सीमा हैदर 'जासूस' वाले रास्ते से भारत में दाखिल हुई है. यही वजह है कि पुलिस की उस पर कड़ी नजर बनी हुई है. बहरहाल, आइए जानते हैं कि अंजू पाकिस्तान क्यों गई, वहां पर उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, साथ ही अंजू के परिवार वाले उसके साथ अब क्या करेंगे, ये कुछ सवाल हैं, जिसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

मध्य प्रदेश की रहने वाली अंजू ने अब तक जो बयान दिए हैं, उससे तो बिलकुल स्पष्ट है कि वह पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर वहां गई है. उसकी लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई. उसके बाद दोनों ने व्हाट्सएप पर चैटिंग करनी शुरू कर दी थी.

अंजू यह बता रही है कि वह अचानक से ही पाकिस्तान चली आई. लेकिन राजस्थान के अलवर के पुलिस अधिकारी ने उसकी झूठ का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने बताया कि अंजू ने 2020 में ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था. इसका अर्थ यह है कि वह लंबे समय से नसरुल्लाह से मिलने की योजना बना रही थी. यानी पहले पासपोर्ट बनवाया, फिर पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर काटने लगी ताकि उसे जल्द से जल्द वीजा मिले.

बॉर्डर क्रॉस करते समय अंजू का वायरल वीडियो, क्या कहा पुलिस अधिकारी ने जानें

करीब दो साल की जद्दो-जहद के बाद नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त (हाई कमीशन) के अनुसार अंजू को एक महीने (30 दिन) के लिए वीजा जारी किया गया है. वीजा पाकिस्तान के अपर डीर (जिला) में ही मान्य है. उसके बाहर अंजू को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. आपको बता दें कि पाकिस्तान वीजा जारी करने से पहले एरिया भी निर्धारित कर देता है, उसके दायरे में ही आपको रहना होता है, अन्यथा आपको गिरफ्तार किया जा सकता है.

अंजू जिस शख्स से मिलने गई है, उसका नाम नसरुल्लाह है. नसरुल्लाह ग्रेजुएट है. कुल पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटा है. जब इस मामले की चारों ओर चर्चा होने लगी, तो नसरुल्लाह पर दबाव पड़ने लगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उससे पाकिस्तानी ऑथोरिटी ने एक शपथ पत्र लिखवा लिया. इसमें नसरुल्लाह ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय लड़की अंजू से शादी नहीं करेगा. अपने शपथ पत्र में नसरुल्लाह ने किसी भी 'लव एंगल' से इनकार किया है. उसने स्वीकार किया कि अंजू उसकी दोस्त भर है. इसका अर्थ यह हुआ कि अंजू को 20 अगस्त तक भारत लौटना पड़ेगा.

अंजू को पहला झटका यहीं पर लग गया. पाकिस्तानी पुलिस ने इतना अधिक शिकंजा कस दिया, कि वह चाहकर भी बहुत कुछ नहीं कर सकती है. शपथ पत्र में उसके 'प्रेमी' नसरुल्लाह ने यह भी लिखा है कि अंजू सिर्फ और सिर्फ अपर डीर में ही रहेगी.

नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अंजू उसके घर में रह रही है, लेकिन वह अलग कमरे में रहती है, उसी कमरे में जिसमें उसकी बहन भी है. अपर डीर के एक पुलिस अधिकारी मुश्ताक अहमद के हवाले से कहा गया है कि उनकी नजर अंजू पर बनी हुई है और वह 20 अगस्त तक यहां से भारत लौटेगी. नसरुल्लाह के घर के बाहर पाकिस्तानी पुलिस ने डेरा जमा लिया है. अपर डीर जिला पाकिस्तान के पेशावर से 300 किलोमीटर दूर है.

अब अंजू क्या करेगी, आगे वह कहां जाएगी, इस पर भी सस्पेंस बना है. यहां उसके परिवार वाले उससे खफा हैं. अंजू के पिता ने एक दिन पहले बताया कि उन्हें भी उसके पाकिस्तान में होने की खबर नहीं थी. उनके अनुसार उनके बेटे ने यह जानकारी दी. पिता ने कहा कि उसकी बेटी की शादी 20 साल पहले हुई थी, उसके बाद से उनका उससे कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ है. पिता ने यह भी कहा कि वह मानसिक रूप से 'विक्षिप्त' है.

अंजू के पिता ने क्या कहा, देखें

मीडिया में पिता का एक और बयान सामने आया है. इसमें वह बता रहे हैं कि अंजू की शादी उसके मामा के घर से हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दामाद बहुत ही साधारण हैं, लेकिन बेटी दिखावे में ज्यादा यकीन करती है, वह खुले विचारों वाली है. हालांकि, पिता ने यह भी कहा कि अंजू का अपने दोस्त नसरुल्लाह से कोई अफेयर नहीं है.

अंजू के बयान में अंतरविरोध - अंजू अपने परिवार को बिना बताए ही पाकिस्तान क्यों गई ? पाकिस्तान जाकर अंजू ने दावा किया कि उसने पति को सबकुछ बता दिया था, लेकिन यहां पति ने अंजू के दावे को गलत करार दिया. पति ने कहा कि वह तो जयपुर घूमने के नाम पर घर से निकली थी.

अंजू ने पाकिस्तान में बयान दिया था कि वह दो-चार दिनों में लौट जाएगी. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी बता रहे हैं कि वह 20 अगस्त तक रह सकती है. इस दौरान अंजू ने यह कभी नहीं बताया कि वह कब लौटेगी. आखिर अंजू सीधे यह भी तो बता सकती थी कि वह 20 अगस्त तक भारत लौटेगी, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं कहा.

अंजू बता रही है कि वह अचानक ही पाकिस्तान चली गई. लेकिन पाकिस्तान का वीजा पाना इतना आसान नहीं होता है. उसकी कई लेयर पर जांच की जाती है. उसके बाद ही वीजा जारी किया जाता है. अंजू ने खुद एक बार स्वीकार किया कि वह बार-बार पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर लगाती थी.

क्या सनकी है अंजू - या तो किसी दबाव में या फिर कोई और वजह, चाहे जो भी हो, पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह ने अंजू से शादी करने से मना कर दिया. तो क्या यह माना जाए कि अंजू सिर्फ छलावे में पाकिस्तान चली गई. क्या सचमुच उसका शोषण किया गया, या फिर उसे गुमराह किया गया या फिर सचमुज में अंजू 'सनकी' है, जैसा कि उसके पिता ने दावा किया.

दूसरी ओर मीडिया में ये भी खबरें आ रहीं हैं कि अंजू और नसरुल्लाह एक दूसरे से प्यार करते हैं. वे 2020 से ही एक दूसरे से संपर्क में थे. इतना ही नहीं बात तो यह भी चली है कि नसरुल्लाह ही भारत आ जाएगा, यदि अंजू शादी करने के लिए राजी हो जाती है...यह अफवाह है या कुछ और, पता नहीं.

अंजू के भाई डेविड का कहना है कि उसकी बहन किसी के बहकावे में आकर पाकिस्तान चली गई है. भाई ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि अंजू का इरादा गलत है, तो परिवार उसे फिर से स्वीकार नहीं करेगा, और देश को भी उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Anju after Seema : 'सीमा नहीं, मुझे अंजू कहो, मैं उसके जैसी नहीं हूं'

नई दिल्ली : फेसबुक से शुरू हुई अंजू की कथित लव स्टोरी का अंजाम क्या होगा, अभी किसी को पता नहीं है. फिलहाल भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में इसकी खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी अधिकारियों की अंजू पर नजर बनी हुई है. वैसे, अंजू कोई जासूस बनकर पाकिस्तान नहीं गई है. उसके पास एक महीने की अवधि वाला वैलिड वीजा है. इसके ठीक उलट सीमा हैदर 'जासूस' वाले रास्ते से भारत में दाखिल हुई है. यही वजह है कि पुलिस की उस पर कड़ी नजर बनी हुई है. बहरहाल, आइए जानते हैं कि अंजू पाकिस्तान क्यों गई, वहां पर उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, साथ ही अंजू के परिवार वाले उसके साथ अब क्या करेंगे, ये कुछ सवाल हैं, जिसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

मध्य प्रदेश की रहने वाली अंजू ने अब तक जो बयान दिए हैं, उससे तो बिलकुल स्पष्ट है कि वह पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर वहां गई है. उसकी लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई. उसके बाद दोनों ने व्हाट्सएप पर चैटिंग करनी शुरू कर दी थी.

अंजू यह बता रही है कि वह अचानक से ही पाकिस्तान चली आई. लेकिन राजस्थान के अलवर के पुलिस अधिकारी ने उसकी झूठ का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने बताया कि अंजू ने 2020 में ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था. इसका अर्थ यह है कि वह लंबे समय से नसरुल्लाह से मिलने की योजना बना रही थी. यानी पहले पासपोर्ट बनवाया, फिर पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर काटने लगी ताकि उसे जल्द से जल्द वीजा मिले.

बॉर्डर क्रॉस करते समय अंजू का वायरल वीडियो, क्या कहा पुलिस अधिकारी ने जानें

करीब दो साल की जद्दो-जहद के बाद नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त (हाई कमीशन) के अनुसार अंजू को एक महीने (30 दिन) के लिए वीजा जारी किया गया है. वीजा पाकिस्तान के अपर डीर (जिला) में ही मान्य है. उसके बाहर अंजू को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. आपको बता दें कि पाकिस्तान वीजा जारी करने से पहले एरिया भी निर्धारित कर देता है, उसके दायरे में ही आपको रहना होता है, अन्यथा आपको गिरफ्तार किया जा सकता है.

अंजू जिस शख्स से मिलने गई है, उसका नाम नसरुल्लाह है. नसरुल्लाह ग्रेजुएट है. कुल पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटा है. जब इस मामले की चारों ओर चर्चा होने लगी, तो नसरुल्लाह पर दबाव पड़ने लगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उससे पाकिस्तानी ऑथोरिटी ने एक शपथ पत्र लिखवा लिया. इसमें नसरुल्लाह ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय लड़की अंजू से शादी नहीं करेगा. अपने शपथ पत्र में नसरुल्लाह ने किसी भी 'लव एंगल' से इनकार किया है. उसने स्वीकार किया कि अंजू उसकी दोस्त भर है. इसका अर्थ यह हुआ कि अंजू को 20 अगस्त तक भारत लौटना पड़ेगा.

अंजू को पहला झटका यहीं पर लग गया. पाकिस्तानी पुलिस ने इतना अधिक शिकंजा कस दिया, कि वह चाहकर भी बहुत कुछ नहीं कर सकती है. शपथ पत्र में उसके 'प्रेमी' नसरुल्लाह ने यह भी लिखा है कि अंजू सिर्फ और सिर्फ अपर डीर में ही रहेगी.

नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अंजू उसके घर में रह रही है, लेकिन वह अलग कमरे में रहती है, उसी कमरे में जिसमें उसकी बहन भी है. अपर डीर के एक पुलिस अधिकारी मुश्ताक अहमद के हवाले से कहा गया है कि उनकी नजर अंजू पर बनी हुई है और वह 20 अगस्त तक यहां से भारत लौटेगी. नसरुल्लाह के घर के बाहर पाकिस्तानी पुलिस ने डेरा जमा लिया है. अपर डीर जिला पाकिस्तान के पेशावर से 300 किलोमीटर दूर है.

अब अंजू क्या करेगी, आगे वह कहां जाएगी, इस पर भी सस्पेंस बना है. यहां उसके परिवार वाले उससे खफा हैं. अंजू के पिता ने एक दिन पहले बताया कि उन्हें भी उसके पाकिस्तान में होने की खबर नहीं थी. उनके अनुसार उनके बेटे ने यह जानकारी दी. पिता ने कहा कि उसकी बेटी की शादी 20 साल पहले हुई थी, उसके बाद से उनका उससे कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ है. पिता ने यह भी कहा कि वह मानसिक रूप से 'विक्षिप्त' है.

अंजू के पिता ने क्या कहा, देखें

मीडिया में पिता का एक और बयान सामने आया है. इसमें वह बता रहे हैं कि अंजू की शादी उसके मामा के घर से हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दामाद बहुत ही साधारण हैं, लेकिन बेटी दिखावे में ज्यादा यकीन करती है, वह खुले विचारों वाली है. हालांकि, पिता ने यह भी कहा कि अंजू का अपने दोस्त नसरुल्लाह से कोई अफेयर नहीं है.

अंजू के बयान में अंतरविरोध - अंजू अपने परिवार को बिना बताए ही पाकिस्तान क्यों गई ? पाकिस्तान जाकर अंजू ने दावा किया कि उसने पति को सबकुछ बता दिया था, लेकिन यहां पति ने अंजू के दावे को गलत करार दिया. पति ने कहा कि वह तो जयपुर घूमने के नाम पर घर से निकली थी.

अंजू ने पाकिस्तान में बयान दिया था कि वह दो-चार दिनों में लौट जाएगी. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी बता रहे हैं कि वह 20 अगस्त तक रह सकती है. इस दौरान अंजू ने यह कभी नहीं बताया कि वह कब लौटेगी. आखिर अंजू सीधे यह भी तो बता सकती थी कि वह 20 अगस्त तक भारत लौटेगी, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं कहा.

अंजू बता रही है कि वह अचानक ही पाकिस्तान चली गई. लेकिन पाकिस्तान का वीजा पाना इतना आसान नहीं होता है. उसकी कई लेयर पर जांच की जाती है. उसके बाद ही वीजा जारी किया जाता है. अंजू ने खुद एक बार स्वीकार किया कि वह बार-बार पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर लगाती थी.

क्या सनकी है अंजू - या तो किसी दबाव में या फिर कोई और वजह, चाहे जो भी हो, पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह ने अंजू से शादी करने से मना कर दिया. तो क्या यह माना जाए कि अंजू सिर्फ छलावे में पाकिस्तान चली गई. क्या सचमुच उसका शोषण किया गया, या फिर उसे गुमराह किया गया या फिर सचमुज में अंजू 'सनकी' है, जैसा कि उसके पिता ने दावा किया.

दूसरी ओर मीडिया में ये भी खबरें आ रहीं हैं कि अंजू और नसरुल्लाह एक दूसरे से प्यार करते हैं. वे 2020 से ही एक दूसरे से संपर्क में थे. इतना ही नहीं बात तो यह भी चली है कि नसरुल्लाह ही भारत आ जाएगा, यदि अंजू शादी करने के लिए राजी हो जाती है...यह अफवाह है या कुछ और, पता नहीं.

अंजू के भाई डेविड का कहना है कि उसकी बहन किसी के बहकावे में आकर पाकिस्तान चली गई है. भाई ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि अंजू का इरादा गलत है, तो परिवार उसे फिर से स्वीकार नहीं करेगा, और देश को भी उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Anju after Seema : 'सीमा नहीं, मुझे अंजू कहो, मैं उसके जैसी नहीं हूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.