चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पंजाब सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन बरामद हुआ है. सुरक्षा समितियों की सूचना के आधार पर रविवार को ड्रोन बरामद किया गया, जिनका गठन राज्यपाल बनवारी लाला पुरोहित के आदेश पर भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में किया गया है.
-
Troops of BSF Punjab Frontier and Punjab Police have
— ANI (@ANI) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
recovered a Pakistani drone from farming fields in border village, Kakkar, district Amritsar
(Video source: BSF Punjab Frontier) pic.twitter.com/jipCPH0Y2O
">Troops of BSF Punjab Frontier and Punjab Police have
— ANI (@ANI) July 9, 2023
recovered a Pakistani drone from farming fields in border village, Kakkar, district Amritsar
(Video source: BSF Punjab Frontier) pic.twitter.com/jipCPH0Y2OTroops of BSF Punjab Frontier and Punjab Police have
— ANI (@ANI) July 9, 2023
recovered a Pakistani drone from farming fields in border village, Kakkar, district Amritsar
(Video source: BSF Punjab Frontier) pic.twitter.com/jipCPH0Y2O
अमृतसर के कक्कड़ गांव से बरामद हुआ ड्रोन: बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से बरामद किया गया है. इस ड्रोन को बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया है. देखने में यह एक अलग तरह का ड्रोन है, जिसे बरामद कर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. जहां इस ड्रोन की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी.
तरनतारन से बरामद हुआ था ड्रोन: उधर, तरनतारन के सीमावर्ती गांव राजोके से कल एक ड्रोन बरामद किया गया. यह डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा के पार हेरोइन पहुंचाने के लिए करते हैं. पिछले महीने की बात करें तो पंजाब की सीमा पर कुल 8 ड्रोन बरामद किए गए हैं. वहीं आज बरामद हुआ ड्रोन इस महीने में दूसरा है.
ये भी पढ़ें- |
14 जून को हेरोइन के साथ बरामद हुआ था ड्रोन: बता दें, 14 जून को तरनतारन जिले के डल गांव के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था. जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी ड्रोन पुलिस और बीएसएफ 103 बटालियन के धरमन पोस्ट के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. यह ड्रोन भारत-पाक सीमा पर पूरे गांव के ऊपरी हिस्से में पाया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, 14 जून 2023 को सुबह 07:30 बजे एक विशेष सूचना पर बीएसएफ ने फिरोजपुर जिले के मबोके गांव के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन द्वारा गिराए गए एक ब्लिंकर बॉल के साथ संदिग्ध 03 छोटे पैकेट (02 सफेद और 01 काले पॉलिथीन) से भरा एक काला बैग बरामद किया. एक खेत से बरामद किया गया. जिसमें करीब 2.6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.