ETV Bharat / bharat

Drone Recovered in Punjab: अमृतसर में BSF ने लगातार दूसरे दिन बरामद किया ड्रोन - पंजाब ड्रोन न्यूज

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. पंजाब सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन बरामद हुआ है. इस ड्रोन बरामदगी बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने की है. सुरक्षा बलों का कहना है कि यह ड्रोन अलग तरह का है, इसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

Drone Recovered in Punjab
Drone Recovered in Punjab
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:03 PM IST

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पंजाब सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन बरामद हुआ है. सुरक्षा समितियों की सूचना के आधार पर रविवार को ड्रोन बरामद किया गया, जिनका गठन राज्यपाल बनवारी लाला पुरोहित के आदेश पर भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में किया गया है.

  • Troops of BSF Punjab Frontier and Punjab Police have
    recovered a Pakistani drone from farming fields in border village, Kakkar, district Amritsar

    (Video source: BSF Punjab Frontier) pic.twitter.com/jipCPH0Y2O

    — ANI (@ANI) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर के कक्कड़ गांव से बरामद हुआ ड्रोन: बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से बरामद किया गया है. इस ड्रोन को बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया है. देखने में यह एक अलग तरह का ड्रोन है, जिसे बरामद कर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. जहां इस ड्रोन की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी.

तरनतारन से बरामद हुआ था ड्रोन: उधर, तरनतारन के सीमावर्ती गांव राजोके से कल एक ड्रोन बरामद किया गया. यह डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा के पार हेरोइन पहुंचाने के लिए करते हैं. पिछले महीने की बात करें तो पंजाब की सीमा पर कुल 8 ड्रोन बरामद किए गए हैं. वहीं आज बरामद हुआ ड्रोन इस महीने में दूसरा है.

ये भी पढ़ें-

14 जून को हेरोइन के साथ बरामद हुआ था ड्रोन: बता दें, 14 जून को तरनतारन जिले के डल गांव के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था. जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी ड्रोन पुलिस और बीएसएफ 103 बटालियन के धरमन पोस्ट के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. यह ड्रोन भारत-पाक सीमा पर पूरे गांव के ऊपरी हिस्से में पाया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, 14 जून 2023 को सुबह 07:30 बजे एक विशेष सूचना पर बीएसएफ ने फिरोजपुर जिले के मबोके गांव के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन द्वारा गिराए गए एक ब्लिंकर बॉल के साथ संदिग्ध 03 छोटे पैकेट (02 सफेद और 01 काले पॉलिथीन) से भरा एक काला बैग बरामद किया. एक खेत से बरामद किया गया. जिसमें करीब 2.6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पंजाब सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन बरामद हुआ है. सुरक्षा समितियों की सूचना के आधार पर रविवार को ड्रोन बरामद किया गया, जिनका गठन राज्यपाल बनवारी लाला पुरोहित के आदेश पर भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में किया गया है.

  • Troops of BSF Punjab Frontier and Punjab Police have
    recovered a Pakistani drone from farming fields in border village, Kakkar, district Amritsar

    (Video source: BSF Punjab Frontier) pic.twitter.com/jipCPH0Y2O

    — ANI (@ANI) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर के कक्कड़ गांव से बरामद हुआ ड्रोन: बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से बरामद किया गया है. इस ड्रोन को बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया है. देखने में यह एक अलग तरह का ड्रोन है, जिसे बरामद कर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. जहां इस ड्रोन की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी.

तरनतारन से बरामद हुआ था ड्रोन: उधर, तरनतारन के सीमावर्ती गांव राजोके से कल एक ड्रोन बरामद किया गया. यह डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा के पार हेरोइन पहुंचाने के लिए करते हैं. पिछले महीने की बात करें तो पंजाब की सीमा पर कुल 8 ड्रोन बरामद किए गए हैं. वहीं आज बरामद हुआ ड्रोन इस महीने में दूसरा है.

ये भी पढ़ें-

14 जून को हेरोइन के साथ बरामद हुआ था ड्रोन: बता दें, 14 जून को तरनतारन जिले के डल गांव के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था. जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी ड्रोन पुलिस और बीएसएफ 103 बटालियन के धरमन पोस्ट के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. यह ड्रोन भारत-पाक सीमा पर पूरे गांव के ऊपरी हिस्से में पाया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, 14 जून 2023 को सुबह 07:30 बजे एक विशेष सूचना पर बीएसएफ ने फिरोजपुर जिले के मबोके गांव के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन द्वारा गिराए गए एक ब्लिंकर बॉल के साथ संदिग्ध 03 छोटे पैकेट (02 सफेद और 01 काले पॉलिथीन) से भरा एक काला बैग बरामद किया. एक खेत से बरामद किया गया. जिसमें करीब 2.6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.