ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में गिराए गोला बारूद: डीजीपी दिलबाग सिंह - पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराए कश्मीर में हथियार

जम्मू-कश्मीर में कल पाकिस्तानी ड्रोन से ग्रेनेड, IED, पिस्तौल और गोला-बारूद गिराये गये हैं. यही, नहीं कुछ तरल पदार्थ भी गिराये गये हैं (Pakistani drone dropped grenades, IEDs, ammunition in J&K).

Pakistani drone dropped grenades, IEDs, pistols, ammunition in J&K
पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में गिराए गोला बारूद: डीजीपी दिलबाग सिंह
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 7:43 PM IST

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में कल पाकिस्तानी ड्रोन से ग्रेनेड, IED, पिस्तौल और गोला-बारूद गिराये गये हैं (Pakistani drone dropped grenades, IEDs, ammunition in J&K). यही नहीं कुछ तरल पदार्थ भी गिराये गये हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये तरल पदार्थ क्या है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

  • कल एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड, IED, पिस्तौल, गोला-बारूद गिराया है। पहली बार तरल रूप में रसायन को खेप के साथ भेजी गई, हम जांच कर रहे हैं कि इसके क्या उपयोग हैं और इससे क्या नुकसान हो सकते हैं: जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह (25.02) pic.twitter.com/1LgtvdmpI7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा,'कल एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड, IED, पिस्तौल और गोला-बारूद गिराये हैं. पहली बार तरल रूप में रसायन की खेप भी भेजी गयी है. हम जांच कर रहे हैं कि इसके क्या उपयोग हैं और इससे क्या नुकसान हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत

उन्होंने कहा, 'पिछले 2 वर्षों में हम एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं जिसमें नशीले पदार्थ और हथियार इस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं ताकि नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग आतंकवाद को फंड देने के लिए किया जा सके. वे साजिश करते रहेंगे लेकिन हमारे जवाबी (काउंटर) उपाय भी लागू हैं. पिछले साल कुल 182 आतंकवादी मारे गए थे और 300 से अधिक हथियार जब्त किए गए थे. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान अधिक से अधिक आतंकवादी बनाने के लिए हथियार भेज रहा है लेकिन हम इसे सफल नहीं होने दे रहे हैं.'

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में कल पाकिस्तानी ड्रोन से ग्रेनेड, IED, पिस्तौल और गोला-बारूद गिराये गये हैं (Pakistani drone dropped grenades, IEDs, ammunition in J&K). यही नहीं कुछ तरल पदार्थ भी गिराये गये हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये तरल पदार्थ क्या है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

  • कल एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड, IED, पिस्तौल, गोला-बारूद गिराया है। पहली बार तरल रूप में रसायन को खेप के साथ भेजी गई, हम जांच कर रहे हैं कि इसके क्या उपयोग हैं और इससे क्या नुकसान हो सकते हैं: जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह (25.02) pic.twitter.com/1LgtvdmpI7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा,'कल एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड, IED, पिस्तौल और गोला-बारूद गिराये हैं. पहली बार तरल रूप में रसायन की खेप भी भेजी गयी है. हम जांच कर रहे हैं कि इसके क्या उपयोग हैं और इससे क्या नुकसान हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत

उन्होंने कहा, 'पिछले 2 वर्षों में हम एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं जिसमें नशीले पदार्थ और हथियार इस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं ताकि नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग आतंकवाद को फंड देने के लिए किया जा सके. वे साजिश करते रहेंगे लेकिन हमारे जवाबी (काउंटर) उपाय भी लागू हैं. पिछले साल कुल 182 आतंकवादी मारे गए थे और 300 से अधिक हथियार जब्त किए गए थे. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान अधिक से अधिक आतंकवादी बनाने के लिए हथियार भेज रहा है लेकिन हम इसे सफल नहीं होने दे रहे हैं.'

Last Updated : Feb 26, 2022, 7:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.