अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय के पास बीती रात संदिग्ध पाकिस्तान ड्रोन देखा गया. सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. तलाशी के दौरान इलाके में ड्रग्स का एक पैकेट बरामद किया गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में छानबीन तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में भारत पाकिस्तान की सरहद के समीप बीओपी पुलमोरा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. घटना करीब रात 9 बजे की है. जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक पैकेट बरामद किया गया. इसे खोलने पर हेरोइन बरामद की गई. पुलिस इस खेप के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
बता दें कि पंजाब और जम्मू- कश्मीर में सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. साथ ही पाकिस्तानी आतंकी इन ड्रोन की मदद से भारत में दहशत फैलाने के मंसूबे से हथियार और ड्रग्स सप्लाई भी किया करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ड्रोन की मदद से ड्रग्स भेजने की हरकत बढ़ी हैं. आधुनिक ड्रोन भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार ले जाने में सक्षम होते हैं. हालांकि, सीमा पर तैनात सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर देते हैं. इससे पहले 6 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर के पास भारी मात्रा में हेरोइन के खेप मिले थे. हेरोइन को आलू के खेतों में छिपाकर रखा गया था. उस समय घने कोहरे का लाभ उठाकर इस हरकत को अंजाम दिया था.