ETV Bharat / bharat

Pakistani devotees offer prayers: ओडिशा के श्रीमंदिर पहुंचे पाकिस्तानी श्रद्धालु, भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की - कराची से यात्रा पर आए श्रद्धालु

पाकिस्तान के श्रद्धालुओं ने ओडिशा के पुरी में श्रीमंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं उत्साह देखा गया.

Etv BharatPakistani devotees reach Puri Srimandir, offer prayers to Lord Jagannath
Etv Bharatपुरी श्रीमंदिर पहुंचे पाकिस्तानी श्रद्धालु, भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:29 PM IST

पुरी: पाकिस्तान के कराची से आए हिंदू श्रद्धालुओं ने शनिवार की रात ओडिशा के तीर्थ नगरी पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए और देवता के प्रति सम्मान प्रकट किया. देश भर के सभी पूजा स्थलों का दौरा करने के इरादे से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 45 लोगों का समूह भारत पहुंचा. उन्होंने पुरी श्रीमंदिर जाकर अपनी यात्रा शुरू की. दर्शन से पहले उनके पासपोर्ट चेक किए गए.

उन्होंने 11 जनवरी को कराची से अपनी यात्रा शुरू की और तीर्थ नगरी पुरी पहुंचने से पहले भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण मंदिरों का दौरा किया. ये श्रद्धालु हर साल अपने देश में रथ यात्रा निकालते रहे हैं. हम यहां दर्शन के लिए पिछले 14 साल से इंतजार कर रहे थे. कराची के एक भक्त ने मीडिया को बताया कि जब हमने भगवान जगन्नाथ को देखा तो हमारी आंखों में आंसू आ गए. भक्तों ने ऐसे अवसर के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- Dalai Lama Indias secular principles: दलाई लामा ने भारत के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों की सराहना की

जगन्नाथ मंदिर की विशेषता: यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर 12वीं शताब्दी में गंगा राजवंश के शासक द्वारा बनवाया गया. यह मंदिर बरसों से रथ-यात्रा के लिए दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र रहा है. इस मंदिर में मुख्य रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की जाती है. इन देवी देवताओं के दर्शन करने सैलानी लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं. मंदिर शहर के बीचो-बीच एक ऊंचे चबूतरे पर बना है, जो करीब सात मीटर ऊंची दीवारों से घिरा है. इस मंदिर में कई रहस्‍य आज भी मौजूद हैं, जिस पर वैज्ञानिक भी आश्‍चर्य करते हैं.

पुरी: पाकिस्तान के कराची से आए हिंदू श्रद्धालुओं ने शनिवार की रात ओडिशा के तीर्थ नगरी पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए और देवता के प्रति सम्मान प्रकट किया. देश भर के सभी पूजा स्थलों का दौरा करने के इरादे से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 45 लोगों का समूह भारत पहुंचा. उन्होंने पुरी श्रीमंदिर जाकर अपनी यात्रा शुरू की. दर्शन से पहले उनके पासपोर्ट चेक किए गए.

उन्होंने 11 जनवरी को कराची से अपनी यात्रा शुरू की और तीर्थ नगरी पुरी पहुंचने से पहले भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण मंदिरों का दौरा किया. ये श्रद्धालु हर साल अपने देश में रथ यात्रा निकालते रहे हैं. हम यहां दर्शन के लिए पिछले 14 साल से इंतजार कर रहे थे. कराची के एक भक्त ने मीडिया को बताया कि जब हमने भगवान जगन्नाथ को देखा तो हमारी आंखों में आंसू आ गए. भक्तों ने ऐसे अवसर के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- Dalai Lama Indias secular principles: दलाई लामा ने भारत के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों की सराहना की

जगन्नाथ मंदिर की विशेषता: यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर 12वीं शताब्दी में गंगा राजवंश के शासक द्वारा बनवाया गया. यह मंदिर बरसों से रथ-यात्रा के लिए दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र रहा है. इस मंदिर में मुख्य रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की जाती है. इन देवी देवताओं के दर्शन करने सैलानी लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं. मंदिर शहर के बीचो-बीच एक ऊंचे चबूतरे पर बना है, जो करीब सात मीटर ऊंची दीवारों से घिरा है. इस मंदिर में कई रहस्‍य आज भी मौजूद हैं, जिस पर वैज्ञानिक भी आश्‍चर्य करते हैं.

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.