चंडीगढ़ : पाकिस्तान सिंधु जल संसाधन आयोग का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को स्वर्ण मंदिर (सचखंड श्री हरमंदिर साहिब) में दर्शन के लिए पहुंचा.
प्रतिनिधिमंडल 22 मार्च को वाघा बार्डर से भारत पहुंचा और जल संसाधनों को लेकर दिल्ली में उच्च कमान के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए.
प्रतिनिधिमंडल के नेता मेहर अली शाह और अन्य सदस्यों ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक भारत-पाक जल संधि की गवाह थी और हम इस संधि के तहत इस तरह की बैठकों में शामिल होते रहेंगे.
पढ़ें :- वाराणसी में विश्व की सबसे लंबी LPG पाइप लाइन के लिए हुआ भूमिपूजन