ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में मिला पाकिस्तान का गुब्बारा

जम्मू कश्मीर के दोमाना सेक्टर से एक पाकिस्तानी स्पाई गुब्बारा मिला है. गुब्बारे पर PIA लिखा हुआ है. गुब्बारे का आकार बिल्कुल एक विमान जैसा है. उस पर विमान की खिड़कियों और दरवाजों को चित्रित किया गया है.

etv bharat
पाकिस्तान का गुब्बारा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:02 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रायपुर जगीर गांव से रविवार को जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गुब्बारा रविवार भारत की सीमा में दाखिल हुआ था.

हवाई जहाज के आकार (airplane shaped balloon) के इस गुब्बारा पर 'PIA' लिखा हुआ है. गुब्बारे का आकार बिल्कुल एक विमान जैसा है. उस पर विमान की खिड़कियों और दरवाजों को चित्रित किया गया है. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने गुब्बारे की जांच की, लेकिन उसके अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोमाना सेक्टर के रायपुर जैगर निवासी सुरेश कुमार शर्मा पुत्र सोहल लाल शर्मा के घर की छत पर सफेद और हरे रंग का गुब्बारा (white and green-coloured balloon ) उतरा था.

पढ़ें - चोरी हुआ मिराज का टायर मिला, चोर खुद वापस कर बोले- ट्रक का पहिया समझ ले गए थे

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान से कोई गुब्बारा भारतीय सीमा में दाखिल हुआ हो, इससे पहले भी सीमा पार से गुब्बारे भारतीय इलाके में आए हैं.

हाल ही में जम्मू के कोट भलवाल इलाके में पाकिस्तान से इसी तरह का गुब्बारा आया था. इसके अलावा हीरानगर और सांबा सेक्टर में भी ऐसे गुब्बारे मिल चुके हैं.

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रायपुर जगीर गांव से रविवार को जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गुब्बारा रविवार भारत की सीमा में दाखिल हुआ था.

हवाई जहाज के आकार (airplane shaped balloon) के इस गुब्बारा पर 'PIA' लिखा हुआ है. गुब्बारे का आकार बिल्कुल एक विमान जैसा है. उस पर विमान की खिड़कियों और दरवाजों को चित्रित किया गया है. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने गुब्बारे की जांच की, लेकिन उसके अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोमाना सेक्टर के रायपुर जैगर निवासी सुरेश कुमार शर्मा पुत्र सोहल लाल शर्मा के घर की छत पर सफेद और हरे रंग का गुब्बारा (white and green-coloured balloon ) उतरा था.

पढ़ें - चोरी हुआ मिराज का टायर मिला, चोर खुद वापस कर बोले- ट्रक का पहिया समझ ले गए थे

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान से कोई गुब्बारा भारतीय सीमा में दाखिल हुआ हो, इससे पहले भी सीमा पार से गुब्बारे भारतीय इलाके में आए हैं.

हाल ही में जम्मू के कोट भलवाल इलाके में पाकिस्तान से इसी तरह का गुब्बारा आया था. इसके अलावा हीरानगर और सांबा सेक्टर में भी ऐसे गुब्बारे मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.