जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास गोलीबारी करके संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के लिए इस साल 25 फरवरी को नया समझौता हुआ था. इसके करीब दाे महीने बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहली बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है.
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल ने यहां से कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ क्षेत्र में तड़के सवा छह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बिना उकसावे के गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी बलों ने बाड़ के पास गश्त कर रहे दल पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास और अन्य सेक्टरों में संघर्ष विराम के लिए फरवरी को हुए समझौते का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई थी.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान ने कटासराज मंदिर का प्रशासनिक नियंत्रण सराकारी निकाय को सौंपा
दोनों देशों ने पहले 2003 में भी संघर्षविराम समझौता किया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया.