रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में पाकिस्तानी नोट मिला है. जो रामपुर के साथ लगते ननखड़ी के टिक्करी गांव में फटे हुए गुब्बारे के साथ बंधा हुआ था. जानकारी के मुताबिक गुब्बार एक खेत में मिला जिसके धागे पर एक कागजनुमा चीज मिली, जो 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट था.
पुलिस को दी गई सूचना- पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने ननखड़ी थाने को फोन से सूचना दी कि टिक्करी गांव के एक खेत में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी नोट मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ननखड़ी गांव पहुंची और उस नोट को जब्त किया. खेत के मालिक ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपनी मां के साथ खेत में काम करने के बाद खाना खाने बैठे थे. जहां उसे एक फटा हुआ गुब्बारा दिखाई दिया जिसपर 10 रुपए का पाकिस्तान का नोट था. जिसकी सूचना उन्होंने उपप्रधान ग्राम पंचायत नीरथ को दी थी. इस नोट में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान NO BZD5522554 का मार्का है.
पुलिस कर रही मामले की जांच- डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि नोट को कब्जे में लिया गया और जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक नोट पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की मुहर लगी है. ये नोट एक गुब्बारे के साथ था. सीआईडी से लेकर अन्य खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है. सवाल है कि क्या ये नोट गुब्बारे से बांधकर भेजा गया था ? ये नोट पाकिस्तान से भेजा गया ? इसे भेजने का मकसद क्या है ? इस तरह के कई सवाल पुलिस के सामने हैं, जिन्हें लेकर पुलिस जांच कर रही है. वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने के मामले हिमाचल समेत देश के अन्य राज्यों से भी सामने आ चुके हैं. ज्यादातर पंजाब और जम्मू कश्मीर जैसे पाकिस्तान की सीमा से लगते राज्यों में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IAF Fighter Jet Crash: MP के मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त, CM ने जताया दुख