कराची: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. यह पांच साल बाद पाकिस्तान टीम का पहला बांग्लादेश दौरा है.
बता दें, दोनों देशों के बीच नवंबर-दिसंबर में टी-20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट भी खेले जाएंगे. दोनों टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. पीसीबी ने मंगलवार को इस दौरे की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: जानिए Virat Kohli अपनी पत्नी Anushka से इतने गदगद क्यों हो गए?
पीसीबी के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी. दोनों देशों के बीच तीनों टी-20 ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों देशों के बीच पहला टी-20 19, दूसरा 20 और तीसरा 22 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें चट्टोग्राम जाएंगी. यहां 26 से 30 नवंबर तक पहला टेस्ट खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी
बांग्लादेश की धरती पर दोनों टीमें मई 2015 के बाद कोई टेस्ट खेलेंगी. तब पाकिस्तान ने अंतिम टेस्ट में 328 रन से जीत दर्ज करते हुए दो मैच की सीरीज पर कब्जा जमाया था. इसके बाद दोनों टीमें वापस ढाका आएंगी. यहां 4 दिसंबर से दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...
पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दो मैच में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश को अभी अपने अभियान की शुरुआत करनी है.
पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 में से 10 टेस्ट जीते हैं. वहीं, 12 टी-20 में से भी 10 में जीत दर्ज की है.