इंदौर: दंगा भड़काने की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो आरोपियों के पाकिस्तान से कनेक्शन होन की तरफ इशारा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक अल्तमस खान के पाकिस्तान से कनेक्शन होने के सबूत मिले हैं.
आरोपियों के मोबाइल से मिला है आपत्तिजनक डेटा
इंदौर पुलिस ने शनिवार को 4 युवकों को गिरफ्तार किया था. इसमें से 2 को खजराना क्षेत्र से, एक को रानीपुरा क्षेत्र से और एक को कनाड़िया से गिरफ्तार किया था. एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि "आरोपियों के मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग और डाटा मिला है, जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि आरोपी उग्र मानसिकता के शिकार है."
AIMIM का सदस्य भी है अलतमस
वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि "गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाने का घेराव करने वाला अलतमस नाम का व्यक्ति भी है, जिसके पास से प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाली सामग्री मिली है, साथ ही उसके पाकिस्तान से कनेक्शन होने के सबूत भी मिले हैं." गृह मंत्री ने बताया कि आरोपी AIMIM पार्टी से भी जुड़ा हुआ है.
कोर्ट ने 3 को पुलिस रिमांड पर भेजा
पुलिस ने सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने एक आरोपी को जेल भेज दिया, जबकि 3 को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तार कर सकती है.
-
इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और @asadowaisi की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। pic.twitter.com/CqOfnr3Z22
">इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और @asadowaisi की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021
अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। pic.twitter.com/CqOfnr3Z22इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और @asadowaisi की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021
अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। pic.twitter.com/CqOfnr3Z22
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दें इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आज एहतियात के तौर पर आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया और जिनमें से एक आरोपी को जेल भेज दिया गया तो वही तीन आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कई तरह की जानकारी निकालने में जुटी हुई है पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी जल्द की जा सकती है.