टोक्यो: भारतीय खिलाड़ी भाविना बेन पटेल गुरुवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 की जीत से टोक्यो पैरालंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल क्लास 4 के नॉकआउट दौर में पहुंच गईं.
भारत की 34 साल की खिलाड़ी ने विश्व में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया.
विश्व में 12वें नंबर की भारतीय के लिये यह करो या मरो वाला मैच था. उन्होंने पहला गेम केवल आठ मिनट में जीता, लेकिन शैकलटन ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की.
-
Sonalben Patel lost her second match at the #Paralympics against 6th Ranked Lee Mi-Gyu of #KOR in the C3 Group D Match of #ParaTableTennis
— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Even after putting up a brilliant fight in both the games, unfortunately, her journey at the #Tokyo2020 comes to an end#Praise4Para pic.twitter.com/eT5x3S3Zu3
">Sonalben Patel lost her second match at the #Paralympics against 6th Ranked Lee Mi-Gyu of #KOR in the C3 Group D Match of #ParaTableTennis
— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 26, 2021
Even after putting up a brilliant fight in both the games, unfortunately, her journey at the #Tokyo2020 comes to an end#Praise4Para pic.twitter.com/eT5x3S3Zu3Sonalben Patel lost her second match at the #Paralympics against 6th Ranked Lee Mi-Gyu of #KOR in the C3 Group D Match of #ParaTableTennis
— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 26, 2021
Even after putting up a brilliant fight in both the games, unfortunately, her journey at the #Tokyo2020 comes to an end#Praise4Para pic.twitter.com/eT5x3S3Zu3
इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: भाला उस्ताद नीरज चोपड़ा की गुजारिश, 'मेरी बात का प्रोपेगेंडा न बनाएं'
स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं एक अन्य भारतीय सोनल बेन मनुभाई पटेल को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनका अभियान थम गया. उन्हें क्लास 3 महिला एकल के अपने दूसरे मैच में कोरिया की एमजी ली के खिलाफ 12-10 5-11 3-11 9-11 12-10 5-11 3-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वह बुधवार को अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार गई थीं.
क्लास तीन वर्ग में खिलाड़ियों का अपन कमर पर नियंत्रण नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर इसका न्यूनतम असर होता है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: एशिया फतह के बाद टोक्यो में शुक्रवार को लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक
भाविना बेन ने मैच के बाद कहा, मैं आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं. मैंने आज धैर्य बनाये रखने की और गेंद पर ध्यान लगाए रखने की कोशिश की. मैंने किसी नकारात्मक विचार से अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं इस कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही. मैंने एक-एक अंक के लिए संघर्ष किया. मैंने हार नहीं मानी.
भाविना बेन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है, क्योंकि वह पहले मैच में विश्व की नंबर एक चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से 0-3 से हार गईं. भाविना बेन के दो मैचों में तीन अंक रहे और वह यिंग के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रहीं.