गुरुग्राम: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे DLF में 23वीं मंजिल से गिरने से रितेश अग्रवाल के पिता की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घर की बालकनी से गिरने से उनकी मौत हुई है. वहीं, रमेश अग्रवाल जब घर की बालकनी से गिरे उस वक्त परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
7 मार्च को हुई थी रितेश अग्रवाल की शादी: बता दें कि 7 मार्च को ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी गीतांशा सूद से हुई थी. गुरुवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी थी. जिसमें देश के कई नामी चेहरे शामिल हुए थे. रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. वहीं, रितेश ने अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी शादी का निमंत्रण दिया था. उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर शादी का कार्ड सौंपा था.
ये भी पढ़ें: Ritesh Agarwal Wedding : शादी कर रहे OYO के मालिक रितेश अग्रवाल, फैमिली संग जाकर PM मोदी को दिया पहला वेडिंग कार्ड
कौन हैं रितेश अग्रवाल: 29 साल के रितेश अग्रवाल OYO कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं. रितेश अग्रवाल का नाम दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों की सूची में शुमार है. ओडिशा के मारवाड़ी परिवार में जन्मे रितेश अग्रवाल को एक युवा उद्यमी के रूप में कई मंचों पर नवाजा जा चुका है. साल 2020 में वो 7 हजार करोड़ के मालिक थे. मशहूर फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें 30 under 30 की सूची में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में H3N2 वायरस से पीड़ित मरीज की मौत, प्रदेश में कुल दस मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- पैनिक ना करें