पटना : बिहार समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के अधिकांश अस्पतालों में बेड की मारामारी है. पटना में ऐसे कई अस्पताल हैं, जहां ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है. इन्हीं वजहों से मरीजों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा. ऐसे हालतों में पटना में 'ऑक्सीजन मैन' नाम से मशहूर गौरव राय मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं. दिन-रात एक कर के वो ये काम कर रहे हैं.
'सरकार के पास इच्छाशक्ति नहीं'
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास इच्छाशक्ति नहीं है, नहीं तो ऑक्सीजन उपलब्ध कराना कोई बड़ी बात नहीं है. खास बातचीत में गौरव राय ने कहा कि दिक्कतें हमें भी हो रही हैं, लेकिन फिर भी हम कोशिश करके जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अभी भी 20 से 40 लोगों को हम ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं.
'हम मुफ्त में लोगों की कर रहे मदद'
बता दें कि इसको लेकर वो ऑक्सीजन सिलेंडर भरने वाले कंपनी के स्टाफ से लगातार मदद लेते हैं. अभी भी उनका दावा है कि उन्हें कंपनी के लोग मात्र 100 रुपये में सिलेंडर भरकर दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि हम लोगों को मुफ्त में मदद कर रहे हैं.
'कोरोना के खिलाफ जंग में सिस्टम फेल'
'ऑक्सीजन मैन' गौरव राय सरकार के वर्तमान समय के इंतज़ाम से खासा नाराज नजर आए और साफ-साफ कहते हैं कि सिस्टम फेल है. वो सरकार पर भी कई तरह से आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि ऑक्सीजन के बगैर लोग मर रहे हैं. सरकार दावे पर दावे कर रही है बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. हमसे जितना हो सकता है, लोगों की मदद कर रहे हैं.
'दोस्तों की मदद से कर रहे काम'
जब उनसे हमने पूछा कि आखिर आप जिन लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर देते हैं, उसके लिए पैसा कहां से आता है. इस पर गौरव राय ने बताया कि कई मित्र हमें आर्थिक सहयोग करते हैं.
''अभी तक कोरोना के दूसरे वेव में हमने 377 लोगों को मुफ्त में सिलेंडर दिया है. अभी तक पूरे साल हम ये काम करते रहे हैं. अपनी भी जो राशि थी वो हमने इसमें लगाई है. कुछ लोग हमें आर्थिक मदद कर रहे हैं. उसी को लेकर हमने अभियान चलाया है और अभी भी हम इस काम में लगे हैं. सरकार कुछ करें या ना करें हम इसे करते रहेंगे''- गौरव राय
पढ़ें- कोरोना का कहर : कहीं 'पिघल' रहा श्मशान, कहीं 'छलनी' होता कब्रिस्तान
'हम सरकार से जरूर पूछेंगे सवाल'
गौरव राय का कहना है कि सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अभी भी लगभग 4000 फोन कॉल्स हमारे पास आते हैं. जितना हो सकता है, हम उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लेकर पूरे सिस्टम पर ही वो निशाना साधते नजर आए. उनका कहना है कि सरकार सो रही है और चूंकि हम समाज के लिए कुछ कर रहे हैं, तो हम सरकार से सवाल जरूर पूछेंगे.