भोपाल : इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को लेकर विभिन्न तरह की योजनाएं सरकार के साथ ही आम संगठन भी चला रहे है. इसी कड़ी में इंदौर सीए एसोसिएशन ने नीदरलैंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगवाई है. नीदरलैंड सरकार ने तो कई तरह की आवश्यक कागजी कार्रवाई 24 घंटे में पूरी कर मशीन को भारत भी भेज दिया लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम और सरकारी मशीनरी की जटिलता के कारण मशीन को वहीं पर 60 घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा.
देश के हालातों को देखते हुए विदेश से लगातार भारत को मदद मिल रही है. इसी कड़ी में इंदौर के सीए एसोसिएशन के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नीदरलैंड से इंदौर के लिए मंगवाई गई. नीदरलैंड सरकार ने जितनी भी अनुमतियां थी उन्हें 24 घंटे के अंदर पूरा करते हुए मशीन को भारत भेज दी.
मशीन 24 घंटे के अंदर भारत पहुंच भी गई, लेकिन जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी तो उसे विभिन्न तरह की सरकारी जटिलताओं के कारण ढाई दिन अर्थात 60 घंटे तक रोके रखा, इस दौरान कस्टम ड्यूटी तकरीबन तीन लाख रुपये चुकाई गई और उसके बाद मशीन को मुंबई से इंदौर के लिए रवाना किया गया.
इस दौरान मशीन को जिस ट्रक के माध्यम से इंदौर तक लाया जा रहा था उसे रास्ते में रोका गया और रिश्वत की भी मांग की गई और 1000 रुपए की रिश्वत भी दी गई. बुधवार शाम को मशीन इंदौर पहुंची.
पढ़ें :- दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
तीन लाख देकर मशीन लेकर आए
इंदौर में ऑक्सीजन की कमी लगातार सामने आ रही है उसको देखते हुए इंदौर सीए एसोसिएशन ने पैसे इकट्ठा कर नीदरलैंड से ऑक्सीजन मशीन मंगवाई, इसके लिए सभी सदस्यों ने लाखों रुपए जुटाए और उसके बाद नीदरलैंड से उस मशीन को खरीदा और विभिन्न तरह की गाइडलाइन को नीदरलैंड सरकार ने तत्काल पूरा करते हुए मशीन को भारत पहुंचाने की योजना पर काम भी किया.
तय समय अनुसार उसे भारत भी भेज दिया गया लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी सहित अन्य तरह के नियमों का हवाला देकर ढाई दिनों तक उसे वहीं पर रोके रखा. इस दौरान जब सीए एसोसिएशन के सदस्यों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तीन लाख रूपये कस्टम ड्यूटी सहित अन्य नियमों को पूरा करने में लगा दिए और उसके बाद मशीन को इंदौर लेकर पहुंचे.