मंगलुरु: राज्य में कांग्रेस की नई सरकार ने गृह ज्योति योजना के तहत घरेलू उभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. यह योजना जुलाई माह से लागू हो जाएगी. इस बीच, एक उपभोक्ता के घर में 7 लाख रुपये का बिजली बिल आया. बिल देखकर घर के मालिक हैरान रह गए. इसकी शिकायत बिजली विभाग से की. बाद में बिल को ठीक कर दिया गया.
उल्लाबेल निवासी सदाशिव आचार्य अपने घर का बिजली का बिल देखकर हैरान रह गए. सदाशिव आचार्य ने कहा,'बिजली के बिल में 99,338 यूनिट बिजली की खपत हुई है और बिल 771072 रुपये दर्ज किया गया. पहले उन्हें लगभग 3000 रुपये का मासिक बिजली बिल मिलता था. हम हर महीने बिल का भुगतान करते हैं. इस महीने आए बिल को देखकर सभी चौंक गए.'
उल्लाला मेसकॉम सब-डिवीजन के कार्यकारी अभियंता अभितारा दयानंद ने कहा, 'बिल संग्रह एजेंसियों के माध्यम से किया जाता है. बिल रीडर की गलती के कारण बिजली बिल गलत छप जाता है. यदि बिजली बिल में कोई त्रुटि है, तो इसे ग्राहक को नहीं दिया जाना चाहिए. एक संशोधित बिल घर तुरंत सदाशिव आचार्य के पास पहुंचा दिया जाएगा.' मामला तूल पकड़ने पर बाद में, 2,833 रुपये के संशोधित बिजली बिल पर सदाशिव आचार्य के घर पहुंचा दिया गया.
बता दें कि कर्नाटक में गृह ज्योति योजना के तहत करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने की घोषणा की गई है. यह योजना जुलाई से लागू की जाएगी. सरकार की इस योजना से सरकारी खजाने पर 13000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में 2.16 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं. राज्य में औसतन उपभोक्ता की खपत 53 यूनिट है.