ETV Bharat / bharat

गोद भराई उत्सव में भोज खाकर साै से ज्यादा बीमार

गाेद भराई कार्यक्रम के दाैरान जहरीला भाेजन करने से कई लाेगाें के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है.

दावणगेरे
दावणगेरे
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 5:18 PM IST

दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में जहरीला भाेजन करने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए.

यह मामला जिले के जगलुर तालुक ( Jagalur taluk ) के बेनेहल्ली गांव (Bennehalli village) का है. राहत की बात यह है कि इससे किसी की जान नहीं गई है.

आपकाे बता दें कि बेन्नेहल्ली गांव के पास किसी के घर में गोद भराई का कार्यक्रम था.

इस दौरान कार्यक्रम में आए मेहमानाें काे भाेजन पराेसा गया, जिसे खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. लाेग खाना खाने के बाद उल्टियां करने लगे.

उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के बेन्नेहल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Bennehalli Primary Health Center) ले जाया गया, जहां से कई लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : प्रसाद खाने के बाद असम में 200 लोग बीमार

वहीं 20 से अधिक लोगों का इलाज जगलुर पब्लिक अस्पताल में चल रहा है. घटना जगलुरु थाना इलाके की है.

दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में जहरीला भाेजन करने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए.

यह मामला जिले के जगलुर तालुक ( Jagalur taluk ) के बेनेहल्ली गांव (Bennehalli village) का है. राहत की बात यह है कि इससे किसी की जान नहीं गई है.

आपकाे बता दें कि बेन्नेहल्ली गांव के पास किसी के घर में गोद भराई का कार्यक्रम था.

इस दौरान कार्यक्रम में आए मेहमानाें काे भाेजन पराेसा गया, जिसे खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. लाेग खाना खाने के बाद उल्टियां करने लगे.

उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के बेन्नेहल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Bennehalli Primary Health Center) ले जाया गया, जहां से कई लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : प्रसाद खाने के बाद असम में 200 लोग बीमार

वहीं 20 से अधिक लोगों का इलाज जगलुर पब्लिक अस्पताल में चल रहा है. घटना जगलुरु थाना इलाके की है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.