ETV Bharat / bharat

टीके की 6 करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गई : डॉ. हर्षवर्धन - dr harsh wardhan

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जो हैदराबाद के अटल इनक्यूबेशन सेंटर का विस्तार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं. पढ़ें विस्तार से...

डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:08 PM IST

चंडीगढ़ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं, जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का भी आह्वान किया.

इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन

उन्होंने यहां सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान(सीएसआईआर-इमटेक) में संवाददताओं से कहा, इस देश में लोगों को आज सुबह तक कोविड-19 की करीब साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं.

उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी (भजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है.

जीव विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए हर्षवर्धन ने इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जो हैदराबाद के अटल इनक्यूबेशन सेंटर का विस्तार है.

पढ़ें- बंगाल चुनाव पर भाजपा का घोषणा पत्र, शाह बोले- बनिया हूं मेरी बात पर भरोसा रखना

मंत्री ने कहा, विज्ञान में कई लंबित मुद्दों का हल करने की संभावना है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र के हों. जब मैं सीएआईआर की प्रयोगशालाओं में या अन्य जगहों पर विज्ञान गतिविधियों को देखता हूं तो, मुझे तसल्ली हो जाती है कि विज्ञान में संभावना है.

उन्होंने कहा, मैंने वैज्ञानिक बिरादरी से कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान काफी अनुभव हासिल किया. उन्होंने इस मौके पर आगे बढ़कर हमारी काफी मदद की. उन्हें इस (कोरोना वायरस) जैसी किसी भी अनजान चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, जो शायद भविष्य में सामने आये.

विरोध का करना पड़ा सामना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह को स्थानीय कांग्रेसी अन्य लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. जहां पहले चंडीगढ़ में सुबह कांग्रेस व स्थानीय लोगों ने डॉ हर्षवर्धन सिंह का विरोध किया. वहीं, मोहाली में भी किसान हितेषी लोगों ने केंद्रीय मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ में पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन विरोध बढ़ता देखकर पुलिस को जबरन उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.

चंडीगढ़ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं, जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का भी आह्वान किया.

इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन

उन्होंने यहां सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान(सीएसआईआर-इमटेक) में संवाददताओं से कहा, इस देश में लोगों को आज सुबह तक कोविड-19 की करीब साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं.

उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी (भजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है.

जीव विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए हर्षवर्धन ने इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जो हैदराबाद के अटल इनक्यूबेशन सेंटर का विस्तार है.

पढ़ें- बंगाल चुनाव पर भाजपा का घोषणा पत्र, शाह बोले- बनिया हूं मेरी बात पर भरोसा रखना

मंत्री ने कहा, विज्ञान में कई लंबित मुद्दों का हल करने की संभावना है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र के हों. जब मैं सीएआईआर की प्रयोगशालाओं में या अन्य जगहों पर विज्ञान गतिविधियों को देखता हूं तो, मुझे तसल्ली हो जाती है कि विज्ञान में संभावना है.

उन्होंने कहा, मैंने वैज्ञानिक बिरादरी से कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान काफी अनुभव हासिल किया. उन्होंने इस मौके पर आगे बढ़कर हमारी काफी मदद की. उन्हें इस (कोरोना वायरस) जैसी किसी भी अनजान चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, जो शायद भविष्य में सामने आये.

विरोध का करना पड़ा सामना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह को स्थानीय कांग्रेसी अन्य लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. जहां पहले चंडीगढ़ में सुबह कांग्रेस व स्थानीय लोगों ने डॉ हर्षवर्धन सिंह का विरोध किया. वहीं, मोहाली में भी किसान हितेषी लोगों ने केंद्रीय मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ में पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन विरोध बढ़ता देखकर पुलिस को जबरन उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.