चेन्नई : केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल के चलते 25 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, केवल कार्गो उड़ानें ही इस दौरान संचालित हो रही थीं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 12 देशों के लिए विशेष उड़ानों की परमीशन भी दी थी.
जारी किया गया था अलर्ट
वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया था कि कार्गो उड़ानों से सोने की तस्करी की जा रही है. इसके लिए यात्रियों की गहनता से जांच की जाए. अलर्ट जारी होने के बाद पिछले पांच महीने में चेन्नई एयरपोर्ट से 26 करोड़ रुपये का करीब 51 किलो को सोना जब्त किया गया है. वहीं, इस सोने की तस्करी करने वाले 141 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सवा 3 करोड़ का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार
चेन्नई एयरपोर्ट कस्टम्स कमिश्नर के नेतृत्व में जुटी टीम
बता दें, सोने की तस्करी को रोकने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट कस्टम्स कमिश्नर राजन चौधरी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम लगातार निगरानी में जुटी है. जिस वजह से तस्करी के सोने को जब्त किया गया. चौंकाने वाली बात है कि एयरपोर्ट पर काम करने वाले सात कर्मचारियों को भी सोने की तस्करी करने वालों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि अगर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ लिया जाए, तो सोने की तस्करी में कमी आएगी.