ETV Bharat / bharat

Delhi University: IP कॉलेज के फेस्ट में बवाल, बाहरी छात्रों ने की जबरन घुसने की कोशिश

दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान कुछ बाहरी छात्रों ने कॉलेज में घुसने का प्रयास किया. इस वजह से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई और कुछ छात्राओं को चोट भी आई. इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

dfd
dfd
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:36 PM IST

आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान कुछ बाहरी छात्रों ने कॉलेज में घुसने का प्रयास किया.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के वीमेंस आईपी कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में फेस्ट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जबरन कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने दीवार फांदकर घुसकर उत्पात मचाया. घटना के बाद कार्यक्रम रोका गया और घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस बल मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्व को कॉलेज से बाहर निकाला. वहीं, कॉलेज छात्राओं ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामले में कार्य करते हुए कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि करीब तीन बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन स्थित महिला आईपी कॉलेज में फेस्ट चल रहा था, जिसमें कुछ दूसरे कॉलेज के बाहरी छात्रों ने जबरन घुसने की कोशिश की. छात्रों के कॉलेज के घुसने से भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ छात्राओं को चोट आई. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आईपीसी की धारा 188/337 के तहत पुलिस में कॉलेज में घुसने वाले सात आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के महिला आईपी कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज में दो दिवसीय फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कॉलेज की छात्राओं के अलावा किसी बाहरी के आने की अनुमति नहीं थी. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जारी था, लेकिन कॉलेज में जबरन घुसे सात आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान कुछ बाहरी छात्रों ने कॉलेज में घुसने का प्रयास किया.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के वीमेंस आईपी कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में फेस्ट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जबरन कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने दीवार फांदकर घुसकर उत्पात मचाया. घटना के बाद कार्यक्रम रोका गया और घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस बल मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्व को कॉलेज से बाहर निकाला. वहीं, कॉलेज छात्राओं ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामले में कार्य करते हुए कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि करीब तीन बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन स्थित महिला आईपी कॉलेज में फेस्ट चल रहा था, जिसमें कुछ दूसरे कॉलेज के बाहरी छात्रों ने जबरन घुसने की कोशिश की. छात्रों के कॉलेज के घुसने से भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ छात्राओं को चोट आई. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आईपीसी की धारा 188/337 के तहत पुलिस में कॉलेज में घुसने वाले सात आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के महिला आईपी कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज में दो दिवसीय फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कॉलेज की छात्राओं के अलावा किसी बाहरी के आने की अनुमति नहीं थी. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जारी था, लेकिन कॉलेज में जबरन घुसे सात आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.