चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति के 'बाबा बोहर' (Baba Bohar) कहे जाने वाले 94 साल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह (Parkash Singh Badal) बादल एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. वह लांबी विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बादल देश के किसी भी चुनाव में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार है. इससे पहले यह रिकॉर्ड केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंदन के नाम था. उन्होंने 92 साल की उम्र में 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ा था.
पंजाब की राजनीति के तजुर्बेकार खिलाड़ी माने जाने वाले प्रकाश सिंह बादल से लांबी विधानसभा क्षेत्र में 'ईटीवी भारत' ने खास बातचीत की. ये हैं खास बातें.
सवाल : इस उम्र के बावजूद आप प्रचार कर रहे हैं, कैसा महसूस कर रहे हैं?
प्रकाश सिंह बादल: मुझे अपने चुनाव प्रचार के दौरान बहुत अच्छा लग रहा है. संगत से मिलने के बाद मुझे खुशी होती है. जब मैं उनसे मिलता हूं और संगत देखता हूं, तो मुझे ताकत मिलती है. साथ ही जो कर्तव्य मुझे दिया गया है उसे भी करना है.
सवाल: क्या आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या है?
प्रकाश सिंह बादल: नहीं, वास्तव में मुझे स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं है. मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं.
सवाल : क्या इस उम्र में दोबारा चुनाव लड़ने की कोई खास वजह है?
प्रकाश सिंह बादल: चुनाव लड़ने के मुख्य रूप से दो कारण हैं. पहला जैसा कि आप जानते हैं, पार्टी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. पार्टी ने चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है, उसके बाद मेरी सहमति से कोई फर्क नहीं पड़ता. पार्टी ने कहा है कि चुनाव लड़ना है, क्योंकि उसे लगता है कि हम मजबूत होंगे और सरकार बनाने में सक्षम होंगे. दूसरा कारण यह है कि इस जमीन के साथ 50-60 साल पुराना रिश्ता है. जब तक मैं जीवित हूं, जब तक मेरी सांस चल रही है, इस निर्वाचन क्षेत्र को नहीं छोड़ूंगा, यहां के लोगों का साथ निभाऊंगा.
सवाल : आप किस पार्टी को पंजाब के लिए खतरा मानते हैं?
प्रकाश सिंह बादल: पंजाब को बाहर की सभी पार्टियों से खतरा है, क्योंकि उनमें पंजाब के लिए भावनाएं नहीं हैं. इन पार्टियों का इतिहास उठाकर देख लीजिए. जैसे आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पंजाब के थर्मल प्लांट्स को बंद कर देना चाहिए, यहां के किसान जो धान की पराली जलाते हैं उसे बंद कर देना चाहिए. पानी पर भी उन्होंने कहा है कि पंजाब का पानी पंजाब के लिए नहीं है. अगर किसी को दिल से पंजाब से हमदर्दी है तो वह केवल शिरोमणि अकाली दल है.
सवाल : अगर भविष्य में आपको किसी पार्टी से गठबंधन करना पड़े तो आप किसके साथ करेंगे?
प्रकाश सिंह बादल: हमारा गठबंधन बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ हो चुका है, हमारा गठबंधन केवल उनसे ही है. इसके अलावा किसी के साथ गठबंधन की कोई योजना नहीं है.
पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल, 94 की उम्र में भी बिना थके लांबी में कर रहे हैं चुनाव प्रचार